यामी से डरे उनके पति आदित्य, ट्वीट में लिखा -अब तुम्हारे साथ फ्लैट शेयर करने में भी डर लगने लगा है

यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ए थर्सडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख कर फैंस को अब उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यामी और उनके पति आदित्य
नई दिल्ली:

यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ए थर्सडे का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख कर फैंस को अब उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. यामी इस फिल्म में बिलकुल अलग तरह के रोल में हैं. वह किडनैपर के रोल में पुलिस फोर्स और सरकार अपने सामने झुकाती नजर आ रही हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर उनके पति आदित्य धर डर गए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, अचानक आपके साथ घर शेयर करते हुए डर लगने लगा है. यामी गौतम बधाई.  


यामी ने ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, "हाहाहा !!! डरने की कोई बात नहीं... जल्द ही घर पर मिलते हैं." यामी गौतम ए थर्सडे में एक किडनैपर का रोल किया है. इसमें उनके साथ नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी और करणवीर शर्मा भी हैं. यामी गौतम ए थर्सडे में एक स्कूल टीचर नैना जायसवाल के रोल में हैं. वह 16 बच्चों को किडनैप कर लेती हैं. फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है और इसे आरएसवीपी मूवीज ने प्रोड्यूस किया है. यह एक सस्पेंस ड्रामा है. फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए यामी ने लिखा, "एक प्ले स्कूल टीचर एक दिन में क्या कर सकती है? खैर, मैं पूरे देश को हिला देने वाली हूं.

बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की मुलाकात उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी. दोनों ने जून 2021 में शादी कर ली. ए थर्सडे  के बाद यामी की अजित कुमार की वलीमाई और अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 में दिखाई देंगी. 

Featured Video Of The Day
दिल्ली का नाम बदलेगा? Delhi नहीं Dilli होगा? | जानें नाम का अनसुना इतिहास और राजधानी बनने की कहानी
Topics mentioned in this article