Yami Gautam की शादी का अनदेखा Video हुआ वायरल, बहन सुरीली ने दुल्हन का यूं किया था श्रृंगार

यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी का एक और अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बहन सुरीली उन्हें झुमके, पायल और कंगन पहना रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यामी गौतम (Yami Gautam) की शादी का अनदेखा वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने अचानक से फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी करके सभी को चौंका दिया था. फैन्स हैरान रह गए थे, जब अचानक यामी की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर आई थी. यामी (Yami Gautam Wedding) की शादी की खबर सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया था. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी थी. शादी की खबर सामने आने के बाद इससे जुड़े कई वीडियो व तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. 

अब इसी क्रम में यामी (Yami Gautam Video) की शादी का एक और अनदेखा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बहन सुरीली उन्हें झुमके, पायल और कंगन पहना रही हैं. लेटेस्ट वीडियो में यामी लाल रंग की साड़ी पहन बैठी हैं और उनकी बहन सुरीली (Surilie Gautam) बगल में बैठ उनका श्रृंगार करती हुई दिखाई दे रही हैं. यामी (Yami Gautam Wedding Photo) इस वीडियो में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बता दें, वीडियो को वूंपला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisement

यामी गौतम (Yami Gautam) बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो ‘काबिल', ‘सनम रे', ‘विकी डोनर' और ‘बाला' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हालांकि एक्ट्रेस को पहचान ‘उरी' से ही मिली थी. इसी फिल्म में काम करने के दौरान आदित्य और यामी एक दूसरे के करीब आए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India