आगामी थ्रिलर 'ए थर्सडे' की शूटिंग हुई शुरू, यामी गौतम निभा रही हैं ग्रे किरदार

यामी गौतम (Yami Gautam) अभिनीत फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यामी गौतम (Yami Gautam)
नई दिल्ली:

आरएसवीपी और ब्लू मंकी फिल्म्स की यामी गौतम (Yami Gautam) अभिनीत फिल्म 'ए थर्सडे' (A Thursday) की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है. बेहजाद खंबाटा द्वारा निर्देशित और लिखित, यह थ्रिलर एक अकल्पनीय दिन 'ए थर्सडे' के बारे में है. आरएसवीपी ने अपने सोशल मीडिया पर शूट शुरू करने की घोषणा करते हुए लिखा," ब्रेकिंग न्यूज.अविस्मरणीय घटनाओं की एक श्रृंखला 'ए थर्सडे' (A Thursday) जल्द आने वाली है."

नैना जायसवाल की भूमिका निभाते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) फिल्म में 16 बच्चों को बंधक बनाने वाले एक बुद्धिमान प्ले स्कूल शिक्षक का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में यामी पहली बार ग्रे किरदार निभाती नजर आएंगी. 'ए थर्सडे' (A Thursday) के निर्माता, रोनी स्क्रूवाला आरएसवीपी के तहत ए थर्सडे का निर्माण करेंगे क्योंकि वह हमेशा नई स्क्रिप्ट और प्रतिभाओं की तलाश में रहते हैं. 

इस दिलचस्प थ्रिलर में नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, माया सराओ जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें यामी गौतम प्रमुख भूमिका में हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री
Topics mentioned in this article