यामी गौतम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. विक्की डोनर से लेकर उरी तक उन्होंने अपनी हर फिल्म और प्रोजेक्ट में अपने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक्ट्रेस ने 2021 में अपने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है और अब इस जोड़े के लिए बेहद बड़ी खुशखबरी है. दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं! यामी साढ़े पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं. एक सोर्स ने कहा, 'जब से यामी को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है वह बेहद खुश हैं. यामी का डिलीवरी मई में होने वाली है. परिवार अब तक सब कुछ छिपाकर रख रहा था.''
हाल ही में यामी और उनके पति आदित्य धर को देखा गया था और जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह यह कि यामी ने अपने चमकीले गुलाबी रंग के आउटफिट का दुपट्टा लगातार अपने पेट के पास रखा. इस पर नेटिजन्स को थोड़ा शक हुआ. यहां वीडियो देखें;
सोर्स ने आगे बताया 'यामी और धर जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करने वाले हैं क्योंकि वह अब अपनी अगली थ्रिलर का प्रमोशन भी करेंगी. यामी लीड हैं और धर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसलिए इसे ऑफीशियली क्लियर करना ठीक था क्योंकि यह पहले से ही अब लोगों के सामने क्लियर है. वे दुनिया के साथ खबर को शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकते. वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी जल्द ही शो आर्टिकल 370 में नजर आएंगी. वहीं कुछ समय पहले वो अभिषेक बच्चन के साथ दसवीं में नजर आई थीं.