Yami Gautam ने फिल्म 'उरी' के डायरेक्टर संग रचाई शादी, इंटरनेट पर Photo वायरल

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी रचा ली है. उन्होंने फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी रचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यामी गौतम (Yami Gautam) ने रचाई शादी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यामी गौतम ने रचाई शादी
निर्देशक आदित्य धर संग की शादी
इंटरनेट पर शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने शादी रचा ली है. खास बात यह है कि उन्होंने फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी रचाई है. उनकी शादी की पहली तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. यामी गौतम (Yami Gautam Wedding) तस्वीरों में दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. यामी गौतम को लेकर आई इस खबर पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं.

यामी गौतम (Yami Gautam) द्वारा शेयर की तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो लाल जोड़े में बैठीं आदित्य धर (Aditya Dhar) को देख मुस्कुरा रही हैं. वहीं, आदित्या धर इस दौरान सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे हैं और स्माइल करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: "तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी. अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है. हमने ये उत्‍सव स‍िर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है. हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है."

Advertisement

बता दें कि यामी गौतम (Yami Gautam) ने विक्की कौशल के अपोजिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था. इस फिल्म को आदित्य धर (Aditya Dhar) ने डायरेक्ट किया था. यामी गौतम के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म 'भूत पुलिस' है. इस फिल्म में वो अहम रोल प्ले करेंगी. यामी को काबिल, विक्की डोनर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए