मां बनने के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आईं यामी गौतम, एक्ट्रेस को देख फैन्स बोले अब भी वैसी की वैसी

यामी गौतम का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल एक्ट्रेस इतने दिनों बाद किसी इवेंट में नजर आईं कि फैन्स अपनी एक्साइटमेंट संभाल नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यामी गौतम के नए लुक ने फैन्स को किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति आदित्य धर ने अपनी फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दुनिया के सामने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर अपने फैन्स को सरप्राइज दिया था. कुछ महीने बाद उन्होंने 10 मई, 2024 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अब एक्ट्रेस मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक स्पेस में नजर आईं. एक इवेंट के दौरान यामी गौतम ने वहां पहुंचते ही सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. कुछ महीने पहले अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली एक्ट्रेस गोल्डन सलवार-सूट सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उनके ग्लो कुछ खास ही था. मीडिया के सामने अपनी मिलियन-डॉलर की स्माइल दिखाते हुए OMG 2 एक्ट्रेस ने अपने लुक और खूबसूरत स्माइल से सभी को इंप्रेस कर दिया.

जैसे ही उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस का वीडियो सामने आया उनके फैन्स ने कमेंट्स की लाइन लगा दी. एक यूजर ने क्लिप पर कमेंट किया, "मेरा यकीन करो, वह इस समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हैं." एक ने कमेंट किया, "वह अभी भी प्यारी और खूबसूरत हैं." एक ने लिखा, "वह बहुत ही सुंदर है और हमेशा बहुत शालीनता से ड्रेसअप करती हैं." जबकि कई लोगों ने कहा कि वह ट्रेडिशनल लुक में बहुत सुंदर लग रही थी.

Advertisement

यामी और आदित्य धर ने अपने बच्चे का स्वागत करने के महीनों बाद अपने बेटे वेदविद के नाम की अनाउंसमेंट करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उनके बच्चे का जन्म अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुआ. उन्होंने बच्चे के लिए सभी से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा.

Advertisement

कैप्शन में, उन्होंने मेडिकल प्रोफेशनल्स को भी शुक्रिया कहा जिनकी मदद से बच्चा सुरक्षित इस दुनिया में आया. उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि हम माता-पिता बनने के इस खूबसूरत सफर पर निकल पड़े हैं, हम अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम इस उम्मीद और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए गर्व की किरण बनेगा."

Advertisement

काम के मोर्चे पर बात करें तो आदित्य अपने आने वाले प्रोजेक्ट धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद धूम धाम पर काम शुरू होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namo Bharat: 40 मिनट में दिल्‍ली से मेरठ, PM Modi ने किया नमो भारत का उद्घाटन