यामी गौतम और आदित्य धर बने पेरेंट्स, शेयर किए पोस्ट में बताया बेटे का नाम 

 एक्ट्रेस यामी गौतम बेटे की मां बन गई हैं. वहीं इंस्टा फैमिली के लिए उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ बेटे का नाम भी शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यामी गौतम बनीं बेटे की मां, शेयर किया नाम
नई दिल्ली:

 एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके पति फिल्ममेकर आदित्य धर बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. इस गुड न्यूज की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दी है. वहीं उन्होंने बेटे का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया है जो कि वेदाविद है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दोनों की शादी 2021 में हुई थी, जो कि उनकी पहली प्रेग्नेंसी है. इस खबर के बाद सेलेब्स और फैंस द्वारा बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है. 

इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, "हम सूर्या हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों, विशेष रूप से डॉ. भूपेन्द्र अवस्थी और डॉ. रंजना धनु के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया. जैसे ही हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकले हैं, हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं. उसके द्वारा हासिल किए गए प्रत्येक मील के पत्थर के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भरे हुए हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे राष्ट्र के लिए भी गौरव का प्रतीक बनेगा. "

पोस्ट में शेयर की गई खूबसूरत फोटो में लिखा गया, हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बेटे वेदाविद आगमन हुआ है. जिन्होंने अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर अपने जन्म से हमें गौरवान्वित किया. प्लीज अपने प्यार और आशीर्वाद दें. वॉर्म रिगार्ड्स यामी और आदित्य. इस पोस्ट को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस ने बधाई देना शुरु कर दिया है. इसके चलते हार्ट इमोजी की भी बहार लग गई है. 

Advertisement

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं