फिरोज खान की यलगार के लिए तीनों खान हुए थे रिजेक्ट, इस एक्टर को मिला था संजय दत्त से भी बड़ा रोल, जानें अब कहां है?

इस एक्टर को फिल्म यलगार के एक गाने से ऐसे पहचान मिली कि लोग आज भी इसको नहीं भूले हैं. वो गाना था 'हो जाता है कैसे प्यार', जिसमें विक्की के साथ मनीषा कोइराला नजर आई थीं. आइए जानते हैं अब कहां हैं विक्की अरोड़ा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yalgaar Fame Vicky Arora: यलगार में मनीषा कोइराला का बना था हीरो
नई दिल्ली:

सिनेमा की दुनिया में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्हें उनकी डेब्यू फिल्म और एक ना एक हिट सॉन्ग से आज भी जाना जाता है, लेकिन इन स्टार्स को उनके नाम से आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. जैसे कि फिल्म 'ये दिल आशिकाना' की लीड स्टार कास्ट को ही ले लीजिए. इस फिल्म के गाने आज भी हिट हैं, लेकिन इस फिल्म के हीरो-हीरोइन के नाम आज भी कम लोगों को ही मालूम होंगे. ऐसे ही एक गुमनाम स्टार हैं विक्की अरोड़ा. इस एक्टर को फिल्म यलगार के एक गाने से ऐसे पहचान मिली कि लोग आज भी इसको नहीं भूले हैं. वो गाना था 'हो जाता है कैसे प्यार', जिसमें विक्की के साथ मनीषा कोइराला नजर आई थीं. आइए जानते हैं अब कहां हैं विक्की अरोड़ा?

कैसे मिला फिल्मों में मौका?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, मुंबई में जन्में विक्की अरोड़ा (Vicky Arora) की पढ़ाई भी मायानगरी में हुई थी. विक्की दिखने में हैंडसम थे, तो कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. मॉडलिंग के दिनों में उन्हें कई नामी-गिरामी ब्रांड के असाइनमेंट भी मिले थे. गौरतलब है कि विक्की अरोड़ा उस कॉलेज में पढ़ते थे, जिसमें एक्टर फरदीन खान की बहन लैला खान भी थीं. विक्की और लैला एक ही क्लास में थे. उन दिनों फिरोज खान फिल्म यलगार कर रहे थे और उन्हें एक हैंडसम लुक बॉय की तलाश थी. फिल्म यलगार के लिए फिरोज ने शाहरुख, सलमान और आमिर खान से भी बात की थी, लेकिन कोई बात नहीं बनी. फिर लैला खान ने अपने पिता को विक्की अरोड़ा के बारे में बताया. विक्की को देख फिरोज ने फिल्म में संजय दत्त से बड़ा रोल उन्हें ऑफर कर दिया.

अब कहां हैं विक्की अरोड़ा? (Where is vicky arora ?)
फिल्म यलगार में विक्की की एक्टिंग फिरोज को पसंद नहीं आई. विक्की अपनी पतली आवाज के चलते भी आलोचनाओं का शिकार हुए. बावजूद इसके प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन फिरोज खान संग कॉन्ट्रैक्ट की वजह से विक्की दूसरों के साथ काम नहीं कर सकते थे. फिर फिरोज खान से भी उनकी बात बिगड़ गई. ऐसे में विक्की बॉलीवुड से अचानक गायब हो गये. अब विक्की अरोड़ा बॉलीवुड से दूर गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. विक्की अरोड़ा के फिल्म इंडस्ट्री से अचानक गायब होने की कई वजह सामने आईं.


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आज दिल्ली के सभी 900 से अधिक बाज़ार रहेंगे बंद | Breaking News