यारियां एक्टर हिमांश कोहली ने की शादी, नई दुल्हन की पहली फोटो हुई वायरल

नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनकी नई नवेली दुल्हन भी दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने की शादी
नई दिल्ली:

यारियां स्टार हिमांश कोहली ने अचानक शादी कर ली है. खबरों के अनुसार, एक्टर ने मंगलवार को दिल्ली के एक मंदिर में एक प्राइवेट सेरेमनी में फैमिली और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है. हालांकि उनकी पत्नी कौन हैं और क्या करती हैं. इसकी जानकारी सामने नही आई है. लेकिन न्यूली मैरिड कपल की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिसे फैंस का शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं खुद हिमांश कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शादी की रस्मों से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी चर्चा में है. 

तस्वीरों में हेमांश को बैंगनी रंग का कुर्ता पहने देखा जा सकता है. उन्होंने पगड़ी भी पहनी थी. तस्वीर में हेमांश को अपनी पत्नी को अपने पास पकड़े हुए देखा जा सकता है जबकि दुल्हन मुस्कुरा रही है. दुल्हन को पारंपरिक लहंगा पहने देखा जा सकता है.

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली अपने लव अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के मंच पर एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था और दोनों ने अपनी लव स्टोरी को कभी भी छुपा कर नहीं रखा, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए और दोनों के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ रियलिटी शो में हिमांश कोहली को लेकर फूट फूट कर रोई भी थी. इसके बाद हिमांश कोहली को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था, हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए और नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमांश कोहली ने अपने करियर की शुरूआत 2011 में हमसे है लाइफ टीवी शो में से की. इसके बाद 2014 में उनकी फिल्म यारियां बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जो एक हिट फिल्म साबित हुई थी. लेकिन इसके बाद हिमांश कोहली की स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची एक्सप्रेस और दिल जो ना कह सके जैसी फिल्में आई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. तब से हिमांश कोहली बड़े पर्दे से दूर है. बता दें कि टीवी और बड़े पर्दे पर आने से पहले हिमांश रेडियो जॉकी हुआ करते थे.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: रामचरित मानस की चौपाई सुनाकर Arvind Kejriwal पर क्या बोले Manoj Tiwari?