20 करोड़ की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे केवल ढाई करोड़, अब टीवी पर दिखाई जाएगी फ्री, पढ़ें पूरी डिटेल

Yaariyan 2 World TV Premiere: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद टीवी पर दिखाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Yaariyaan 2 On Sony Max: यारियां 2 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
नई दिल्ली:

Yaariyan 2 World TV Premiere: 19 और 20 अक्टूबर 2023 को बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से केवल भगवंत केसरी का ही जलवा देखने को मिला. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गईं. इनमें दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 भी थी, जिसका बजट तो 20 करोड़ था. पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई केवल 2.67 करोड़ ही हो पाई थी. वहीं अब मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के बाद वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का ऐलान किया है, जिसे लेकर फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

यारियां 2 के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का ऐलान करते हुए दिव्या खोसला कुमार ने लिखा, संडे को 12 बजे आइये लाडली की शादी पर सिर्फ सोनी मैक्स पर. इस पर रिएक्शन देते हुए फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर किया है. कि गौरतलब है कि यारियां 2 ने फ्लॉप भले ही रही है. लेकिन इस फिल्म का पहला भाग यारियां काफी हिट करा था. साल 2014 में आई फिल्म में हिमांश कोहली और रकुलप्रीत सिंह अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि फिल्म का डायरेक्शन दिव्या खोसला कुमार ने ही किया था. वहीं यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी और यश गुप्ता अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट राधिका राव और विनय सपरू ने किया था. 

Advertisement

दिव्या खोसला कुमार की बात करें तो एक्टिंग और डायरेक्शन में हाथ आजमाने वाली एक्ट्रेस को अब तुम्हारे हमाले वतन साथियों में देखा गया था, जिसके बाद उनके हाथ कई प्रॉजेक्ट्स आए. वहीं अब वह साउथ की फिल्म हीरो हीरोइन में नजर आने वाली हैं, जिससे हाल ही में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आया था. वहीं फैंस को काफी पसंद भी आया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध