नहीं देखी होगी ऐसी फैन फॉलोइंग, राम चरण के पैर छूने के लिए एक फैन ने दिखाई इतनी तेजी, खुद एक्टर भी देखकर हुए हैरान

हर फिल्मी सितारों की फैन फॉलोइंग हमेशा से काफी ज्यादा रही है. इसमें साउथ सिनेमा और बॉलीवुड सितारों ने काम भी शामिल है. उनमें से एक साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण हैं. राम चरण को चाहने वाले भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राम चरण के पैर छूने के लिए एक फैन ने दिखाई इतनी तेजी
नई दिल्ली:

हर फिल्मी सितारों की फैन फॉलोइंग हमेशा से काफी ज्यादा रही है. इसमें साउथ सिनेमा और बॉलीवुड सितारों ने काम भी शामिल है. उनमें से एक साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राम चरण हैं. राम चरण को चाहने वाले भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में हैं. फैंस के बीच उनकी दीवानी की अंदाज इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो से भी लगाया जा सकता है, जिसमें राम चरण के पैर छूने के लिए एक फैन ने बेहद अलग तरह की कोशिश की. 

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन स्टेज पर खड़े राम चरण का पैर छूने के लिए बहुत तेजी से स्टेज पर आ जाता है. दिग्गज अभिनेता के इस वीडियो को iam_innocent__2 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में राम चरण को एक स्टेज पर खड़े देखा जा सकता है. वीडियो में वह ब्लैक कलर के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं. राम चरण के साथ उनके सहयोगी भी दिखाई दे रहे हैं. 

वीडियो में राम चरण माइक में कुछ कहने ही वाले होते हैं तभी साइड के उनका के फैन तेजी से उनके पैरों के पास आकर लेट जाता है. अभिनेता भी फैन को इस तरह लेटा देख हैरान हो जाते हैं. फिर तुरंत कुछ लोग फैन को राम चरण के पास से उठाकर ले जाते हैं. सोशल मीडिया साउथ सिनेमा के इस अभिनेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राम चरण के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Bollywood Gold: Pakeezah के गाने में कौन थी वो Actress जो बनी Meena Kumari?

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India
Topics mentioned in this article