WC 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का धांसू प्रदर्शन देख खुद को रोक नहीं पाई ये एक्ट्रेस, फ्लाइंग किस देकर कहा- क्या ही बोलूं ये तो...

WC 2023: टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटिज तक उनके दीवाने हो गए हैं. इस बीच मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मैं भी खास अंदाज में टीम इंडिया की तारीफ की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WC 2023: एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने टीम इंडिया की यूं की तारीफ
नई दिल्ली:

WC 2023: इंडियन क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 12 नवंबर रविवार को हुए अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर टीम ने फैंस का दिल जीत दिया है. इंडियन टीम सभी 9 लीग मैच जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. टीम के शानदार प्रदर्शन से आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटिज तक उनके दीवाने हो गए हैं. इस बीच मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी  मैं भी खास अंदाज में टीम इंडिया की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिव्यांका की तारीफ का अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया की कुछ इस अंदाज में दिव्यांका त्रिपाठी ने की तारीफ

इंडियन क्रिकेट टीम का बेहतरीन प्रदर्शन लाखों करोड़ों लोगों को दीवाना बना रहा है. क्या आम क्या खास, इंडियन टीम की जीत का लोग जमकर जश्न मना रहे हैं. इस बीच जब टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी  से वर्ल्ड कप में इंडियन टीम के प्रदर्शन पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने अपने उत्साह को बगैर छुपाए तारीफ में जो कहा उसने हर किसी का दिल जीत लिया. दिव्यांका त्रिपाठी के तारीफ का ये अंदाज इंटरनेट परदेसी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि दिव्यांका कह रही हैं, 'ऐसे प्रदर्शन के लिए मैं क्या बोलूं, बिलुकल बिलकुल चुम्मा परफार्मेंस है'. उन्होंने दोनों हाथों से बेस्ट का इशारा करते हुए कहा कि इंडियन टीम इतना अच्छा कर रही है. इसके बाद उन्होंने इंडियन टीम के लिए फ्लाइंग किस भी दिया. 

वायरल हो रहा है दिव्यांका त्रिपाठी का वीडियो 

दिव्यांका त्रिपाठी उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं  जिनकी खूबसूरती और मुस्कुराहट के फैंस भी कायल हैं. सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही दिव्यांका ने जिस अंदाज में इंडियन क्रिकेट टीम की तारीफ की है उससे क्रिकेट के दीवाने भी अब यकीनन उनके फैन बन जाएंगे. उन्हें बनूं मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बतें के लिए घर घर में जाना जाता है. रियलिटी शो नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रहीं. जल्द ही दिव्यांका वेब सीरीज द मैजिक ऑफ श्री में नजर आने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Name Change: क्या बदल जाएगा दिल्ली का नाम? | Delhi News | Indraprastha | NDTV India
Topics mentioned in this article