पहले पति और फिर पूरे परिवार को दिया जहर, नेटफ्लिक्स की 1 घंटे 35 मिनट की डॉक्यूमेंट्री रोंगटे कर देगी खड़े

आज हम एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो केरल के कूडथायि गांव में 2002 से 2016 के बीच हुई 6 हत्याओं का खुलासा करती है, इसमें घर की महिला जॉली जोसेफ ने ही साइनाइड देकर पूरे परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Women poison her husband and family नेटफ्लिक्स की 1 घंटे 35 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री से रोंगटे होंगे खड़े
नई दिल्ली:

डॉक्यूमेंट्री, जो साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई. यह डॉक्यूमेंट्री रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें परत-दर-परत दिखाया गया है कि कैसे एक महिला घर के लोगों को साइनाइड देकर मारती जाती है और जब इसका खुलासा होता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह डॉक्यूमेंट्री क्रिस्टोफर टॉमी ने डायरेक्ट की है, इस डॉक्यूमेंट्री का डायरेक्शन, विजुअल इफेक्ट बेहतरीन है और आपको एक बार यह डॉक्यूमेंट्री जरूर देखनी चाहिए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि साइनाइड एक जहर होता है. 

जॉली जोसेफ केस डॉक्यूमेंट्री 

जॉली जोसेफ केस केरल के कोझिकोड जिले के कूडथायि गांव में 2002 से 2016 के बीच हुई बैक टू बैक छह हत्या की कहानी बताता है, जिसे साइनाइड हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है. इस केस में 14 साल में 6 मौतें हुई और आरोप जॉली जोसेफ पर लगा, जिसने पहले सास ससुर, फिर पति और कई लोगों को साइनाइड देकर मौत के घाट उतारा. 

ऐसे हुई मौत के खेल की शुरुआत

1997 में जॉली जोसेफ और रॉय थॉमस ने शादी की, 2002 में अन्नमा थॉमस की मौत हो गई, जो जॉली की सास थी. शुरुआत में किसी को भनक नहीं लगी, लेकिन इसके बाद जॉली जोसेफ के बर्ताव में चेंज आने लगा. उन्होंने नौकरी का झूठा बहाना बनाया, जब ससुर को यह बात खटकने लगी तो 2008 में ससुर टॉम थॉमस की भी अचानक मौत हो गई और घर का पूरा पावर जॉली के हाथों में आ गया. जॉली की ननद को शक हुआ, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाई. इसके बाद 2011 में जॉली के पति रॉय थॉमस की चावल और करी खाने के बाद बाथरूम में मौत हो गई. इसके बाद फैमिली में एक अंकल की मौत हो गई, जब पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि साइनाइड जहर उनके शरीर में पाया गया है.

लेकिन जॉली ने इसे सुसाइड बताकर किनारा कर लिया. परिवार में मौत का सिलसिला रुका नहीं, 2014 में एक रिश्तेदार की कॉफी पीने से मौत हो गई. वहीं, साजू थॉमस की दो साल की बेटी और 2016 में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई. इसके बाद जॉली ने साजू से शादी कर ली. इसके बाद जॉली की ननद ने 2019 पुलिस में कंप्लेंट की, तो जॉली को गिरफ्तार किया गया और बाद में जॉली ने अपना जुर्म कबूल लिया कि उसने एक-एक करके सभी को मौत के घाट उतारा.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Case: Kiran Bedi का NDTV पर चौंकाने वाला खुलासा! | Mic On Hai | Sucherita Kukreti