साउथ में कई सुपरस्टार हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक्टिंग इतनी शानदार होती है कि लोग इनके दीवाने हो जाते हैं. साउथ इंडस्ट्री में एक ऐसा कपल है जो दुनिया का सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं. उनकी नेट वर्थ इतनी है कि जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. ये कोई और नहीं बल्कि राम चरण और उपासना हैं. साउथ के ये कपल राम चरण-उपासना सबसे अमीर हैं. दोनों ही अपने काम से शानदार कमाई करते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
इतनी है नेट वर्थ
उपासना और राम चरण की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो टोटल 2500 करोड़ है. उपासना की नेट वर्थ 1130 करोड़ है. उनकी ये संपत्ति उनके अपोलो लाइफ वेलनेस चैन से है. वहीं राम चरण की नेटवर्थ 1370 करोड़ है. उनकी ये संपत्ति फिल्म प्रोडक्शन और रियल स्टेट वेंचर से हैं. राम चरण और उपासना दुनियाभर के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. ये कपल कुछ समय पहले ही बेटी के पेरेंट्स बने हैं. उनकी बेटी का नाम क्लिन कारा है. राम चरण और उपासना की बेटी अब 6 महीने की हो चुकी है.
वर्कफ़्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही गेमचेंजर में नजर आएंगे. इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फैंस इन फिल्म को देखने के लिए बहुत दीवाने हैं. उन्होंने अभी से एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. गेमचेंजर को लेकर लोगों में क्रेज बहुत ज्यादा है. इस फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.