शादी के बाद फिल्मों में काम कर पाएंगी शोभिता धुलिपाला ? होने वाले पति नागा चैतन्य ने साफ-साफ दिया ये जवाब

शादी के बाद काम करेंगी शोभिता धुलिपाला ? इस सवाल का जवाब आखिरकार उनके होने वाले पति नागा चैतन्य ने दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोभिता धुलिपाला शादी के बाद काम करेंगी ?
Social Media
नई दिल्ली:

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में है और आखिरकार सभी परंपराओं का पालन करते हुए शादी करने जा रहा है. हाल ही में नागा चैतन्य ने जूम से खास बातचीत की और अपनी खुशी शेयर की. उन्होंने एक सवाल का भी जवाब दिया जो कई फैन्स पूछ रहे थे - क्या सोभिता शादी के बाद भी काम करना जारी रखेंगी? नागा चैतन्य ने खुलासा किया कि क्या मंगेतर शोभिता शादी के बाद फिल्मों में काम करेंगी. इस पर नागा ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, "हां, बिल्कुल!" वह कई सालों से अपने काम के लिए डेडिकेटेड हैं और उनके फैन्स यह सुनकर खुश होंगे कि वह आने वाले समय में भी अपने काम से उन्हें इंप्रेस करती रहेंगी.

नागा ने अपने परिवार के बारे में भी सबसे प्यारी बातें कहीं. नागा चैतन्य ने कहा, "हर तेलुगु घराने की तरह, शोभिता का परिवार भी बहुत संस्कारी और प्यार करने वाला है. मुझे एक बेटे की तरह माना जाता है. शुरू से ही हम दोनों में बहुत कम्फर्टेबली और कई चीजें समान रही हैं. शोभिता एक पारिवारिक लड़की है और हम सभी ने एक साथ कई त्यौहार भी मनाए हैं. मुझे यकीन है कि समय के साथ हमारा रिश्ता और भी मजबूत होगा." 

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के वर्क फ्रंट पर बात करें तो नागा चैतन्य का अगला प्रोजेक्ट थंडेल है, जो 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाला है. इसके अलावा वह एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं जिसका डायरेक्शन कार्तिक वर्मा ने किया है और इसे बी.वी.एस.एन. प्रसाद और सुकुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. दूसरी तरफ शोभिता को आखिरी बार जी 5 की फिल्म लव, सितारा में देखा गया था. वह एमी नॉमिनेटेड शो द नाइट मैनेजर का भी हिस्सा थीं.

Featured Video Of The Day
Bangladesh में एक और Hindu युवक की हत्या, Samir Das को पीट-पीटकर मार डाला | Auto Driver | Top News