क्या सुभाष घई की अगली हीरोइन होंगे रितेश देशमुख, फोटो शेयर कर के लिखा- क्लासिक सुंदरता

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को अपनी फिल्म की "अगली हीरोइन" के रूप में पेश किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या सुभाष घई की अगली हीरोइन होंगे रितेश देशमुख
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता सुभाष घई ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को अपनी फिल्म की "अगली हीरोइन" के रूप में पेश किया. इसे देख कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई. सुभाष घई ने 'अपना सपना मनी मनी' से रितेश की तस्वीर शेयर की है. इसमे एक्टर को एक महिला के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, "वह मुक्ता आर्ट्स के तहत हमारी आगामी फिल्म में हमारी अगली नायिका हैं. एक क्लासिक सुंदरता. क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं? 

सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत पहचान लिया कि फोटो में दिख रहा महिला कोई और नहीं, बल्कि रितेश देशमुख हैं. इस पर महिमा चौधरी ने लिखा, "वह रितेश देशमुख है. एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर  ने लिखा, "वह रितेश है. बहुत प्यारी है. फिल्म निश्चित रूप से सुपरहिट होगी सर." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह, रितेश देशमुख नायिका की भूमिका में हैं. देखना शानदार होगा".

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह फोटो 'अपना सपना मनी मनी' की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "अपना सपना मनी मनी मूवी का सीन. यह रितेश सर की सुपरहिट फिल्म थी और बेहतरीन कॉमेडी सीन में से एक थी."हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि निर्देशक मजाक कर रहे थे या उन्होंने वाकई रितेश देशमुख को अपनी 'अगली हीरोइन' के तौर पर चुना है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ पहले हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि  उन्होंने फिल्में बनाना क्यों बंद कर दिया. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक चीज है, मुझे लोगों के बीच प्यार नहीं दिखता, मुझे टीम में प्यार नहीं दिखता. मुझे हर कोई बस काम करता हुआ दिखता है, बेचारे."

Advertisement

उन्होंने एक खास घटना भी शेयर की, जब वे एक लेखक से निराश होकर लौटे थे "हां, मैं इसे 15 दिनों में लिख लूंगा, 3 दिनों में दूसरा ड्राफ्ट दूंगा, फिर यह और वह." उन्होंने मुझे सारी तारीखें और किश्तें दीं." उन्होंने आगे कहा, "मैंने पूछा, 'क्या आप रोटियां बना रहे हैं या क्या?' क्योंकि उन्होंने मुझे तारीखों और किश्तों के साथ पूरी कहानी दे दी."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: कथावाचक विवाद में Baba Ramdev ने शंकराचार्य को बड़ी बात कह दी! | News@8