अगला सुपरस्टार बनने को तैयार हैं रणबीर कपूर की भांजी, समारा साहनी की क्यूटनेस के आगे सभी स्टारकिड हैं फेल

हिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली आज भी जमी हुई है. रणबीर कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड में अपनी सिनेमाई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले यह जिम्मा ऋषि कपूर और करिश्मा कपूर के हाथों में था. लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर की भांजी का वीडियो वायरल
Ranbir Kapoor niece is ready to become the next superstar watch video
नई दिल्ली:

Samara Sahani: हिंदी सिनेमा में कपूर फैमिली आज भी जमी हुई है. रणबीर कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड में अपनी सिनेमाई विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इससे पहले यह जिम्मा ऋषि कपूर और करिश्मा कपूर के हाथों में था. लगता है अब रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी भी फिल्मों में उतरने की तैयारी कर रही हैं. समारा अपने स्टार मामू रणबीर कपूर संग कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं. समारा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने लगी हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर अटेंशन लेने का काम करती हैं. अब इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे समारा एक इंग्लिश गाने पर लिप सिंक कर रही हैं.

एक्ट्रेस बनेंगी रणबीर कपूर की भांजी?
समारा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी हैं और उनके पिता भरत साहनी एक बिजनेसमैन हैं. उनकी दिल्ली बेस्ड गारमेंट एक्सपोर्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी की पहुंच यूरोप, यूएसए और कनाडा तक है. रिद्धिमा ने फिल्मों में ना आकर नॉन-सेलिब्रिटी लाइफ को चुना, लेकिन समारा जिस तरह से बार-बार बॉलीवुड के गलियारे में नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर दिख रही हैं, इसके आधार पर कहना गलत नहीं होगा कि वह बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. समारा के इंस्टाग्राम पर 50 हजार फॉलोअर्स होने वाले हैं. आपको बता दें, समारा ने अपने बायो में डिजिटल कैरेकटर और एक्टर्स लिखा हुआ है और साथ अपनी स्टार नानी नीतू कपूर और स्टार मामा रणबीर कपूर का भी नाम लिखा है.
 

स्टारकिड्स के नाम होगा साल 2025?

बता दें, समारा साहनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी घूमने-फिरने और पेरेंट्स के साथ कई तस्वीरें हैं. समारा कब तक बॉलीवुड में दस्तक देंगी, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. वैसे बता दें, साल 2025 में शाहरुख खान और सैफ अली खान के बेटे आर्यन खान और इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और ऐसे में कई स्टारकिड्स भी बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुट गए हैं. साल 2025 में ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे अमान देवगन संग फिल्म आजाद से डेब्यू किया है. 2025 स्टारकिड्स के नाम माना जा रहा है, क्योंकि इस साल बॉलीवुड में ज्यादातर स्टारकिड्स की ही फिल्में दिखने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: GEN-Z संभालेगी बिहार सरकार की कमान? Maithili Thakur BJP टिकट पर उतरेंगी?