क्या अमीषा पटेल पाकिस्तान के इस हैंडसम एक्टर से रचाएंगी शादी, बोलीं- हम दोनों सिंगल हैं और...

अमीषा पटेल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से की थी. अगले साल, 2001 में उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा के साथ एक और हिट फिल्म दी. हालांकि उनके करियर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरान अब्बास पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं
नई दिल्ली:

अमीषा पटेल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से की थी. अगले साल, 2001 में उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा के साथ एक और हिट फिल्म दी. हालांकि उनके करियर की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन बाद में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं. 49 साल की हो चुकी अमीषा अभी भी अविवाहित हैं. हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेता इमरान अब्बास के साथ उनके संबंधों की अफ़वाहें सुर्खियों में है. हालांकि, अमीषा ने इन अफ़वाहों पर खुलकर बोला और उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कुछ रोमांटिक नहीं है. 

कुछ दिनों पहले अमीषा की इमरान अब्बास के साथ तस्वीरें वायरल हुईं, जिससे उनकी  शादी के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए, अमीषा ने हिंदी रश से बात की और कहा, “यह पिछले दो या तीन सालों से चल रहा है. क्या कोई शादी हुई? हम विदेश में होने वाले कार्यक्रमों और पार्टीज में मिले. हम अच्छे दोस्त हैं, इससे ज़्यादा कुछ नहीं. लोगों को बस गपशप करने का मौका चाहिए. अगर दो अच्छे दिखने वाले लोग एक साथ दिख जाते हैं, तो अफ़वाहें शुरू हो जाती हैं. वह सिंगल है, मैं सिंगल हूं, और लोग ऐसे में शादी की बात करने लगते हैं जो होती ही नहीं. जिससे ऐसी अफवाहें फैलती हैं. इसलिए इन्हें अफवाह कहा जाता है.”

कौन हैं इमरान अब्बास?

15 अक्टूबर 1982 को इस्लामाबाद, पाकिस्तान में जन्मे इमरान अब्बास पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने 2003 में उमराव जान से अपने अभिनय की शुरुआत की और बाद में कई धारावाहिकों में नज़र आए. 2011 की आध्यात्मिक-रोमांटिक सीरीज़ खुदा और मोहब्बत में हम्माद रजा की भूमिका निभाने के बाद उन्हें देश और दुनिया में पहचाना जाने लगा. यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ. 2014 में उन्होंने विक्रम भट्ट की क्रिएचर 3डी में बिपाशा बसु के साथ बॉलीवुड में काम किया. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू के लिए  फिल्मफ़ेयर पुरस्कार में नामांकित किया गया था. 2015 में अब्बास ने मुज़फ़्फ़र अली द्वारा निर्देशित जानिसार में पर्निया कुरैशी के साथ अभिनय किया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Davos: Dettol बनेगा स्वस्थ इंडिया 2025 में Chirag Paswan ने Food For All को लेकर की बात