जो काम अक्षय कुमार ने छोड़ दिया क्या अब उसी से चमकेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर!

सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला ड्रीम गर्ल डायरेक्टर का साथ. महावीर जैन के साथ मिलकर एक मेगा बजट कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं दोनों.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली कॉमेडी फिल्म
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​इन दिनों जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज होने की उम्मीद है. खैर इस बीच खबर आ रही है कि एक्टर ने प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. जी हां आप सही पढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसी साल सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.

खबर है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए राज शांडिल्य का फाइनल कर लिया गया है. ये फिल्म एक बड़े बजट का प्रोजेक्ट होने वाली है. अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से लेकर महावीर जैन और राज शांडिल्य तक इस फिल्म  2025 के सेकेंड हाफ में फ्लोर पर लाने के लिए एक्साइटेड हैं.

सिद्धार्थ के पास थ्रिलर वन- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट भी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें हम जंगल में धोती पहने एक आदमी को दौड़ते हुए देख सकते हैं. वह अपने हाथ में एक फायर स्टैंड पकड़े हुए है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, "@arunabhkumar और @deepakmishra18 के डायरेक्शन में बन ही एक पावरहाउस टीम के साथ इस लोक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी को 'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' का एक्सपीरियंस कराने का बेसब्री से इंतजार है @balajimotionpictures @tvfmotionpictures. छठ पर आ रहा है, 2025." 

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar में Attari के पास गिरा पाकिस्तानी Drone | India Pakistan Tensions | Breaking News