एक या दो नहीं 6 पतियों को उतारा मौत के घाट, 2 घंटे 14 मिनट की इस सनसनीखेज फिल्म को ओटीटी पर कतई ना करें मिस

आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिसमें एक सुंदर और खूबसूरत सी दिखने वाली महिला एक नहीं बल्कि अपने सात पतियों को मौत के घाट उतार देती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
7 khoon maaf movie: बॉलीवुड में बनी पतियों के मर्डर पर फिल्म
नई दिल्ली:

हाल ही में मेघालय से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पर सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या करवा दी. बॉलीवुड में भी हस्बैंड के कत्ल पर कई स्टोरी बनी है, लेकिन आज जिस कहानी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसमें एक कातिल हसीना एक नहीं बल्कि एक-एक करके अपने सात पतियों को मौत के घाट उतार देती है. यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, जिसे कई आलोचना का शिकार भी होना पड़ा, लेकिन इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अपनी लागत से डबल कमाई की और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के करियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म साबित हुई. 

सात खून माफ में हुए सात पतियों के कत्ल 

हस्बैंड के मर्डर पर बेस जिस कहानी की बात हम कर रहे हैं वह फिल्म सात खून माफ है, जो 18 फरवरी 2011 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था, इसके अलावा विवान शाह, इरफान खान, अनु कपूर, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह और उषा उत्थुप भी लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था, 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लागत से डबल से ज्यादा यानी कि 33 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 

ऐसी थी सात खून माफ की कहानी 

सात खून माफ फिल्म की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी सुजाना के सात पति पर बेस्ड है, सुजाना एक एल्गो इंडियन महिला हैं, जो अलग-अलग कारणों से अपने सात पतियों की हत्या कर देती हैं. यह फिल्म भरपूर ड्रामा, थ्रिलर और साइकोलॉजिकल एंगल से जुड़ी हुई है. फिल्म में जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा सात अलग-अलग आदमियों से शादी करती हैं और एक के बाद एक पति को मार डालती हैं, प्रियंका को प्यार की तलाश हैं, जो उसे अपने किसी भी पति से नहीं मिलता है. पतियों की हत्या करने के बाद भी उसके चेहरे पर दुख का एक भी भाव नहीं होता है, जो बहुत ही अजीब लगता है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: BMC चुनाव के लिए एक हुए उद्धव-राज ठाकरे! | News Headquarter
Topics mentioned in this article