पति की बेवफाई से गुस्साई पत्नी उसे देगी दर्दनाक मौत या कर देगी माफ- अमेजन प्राइम पर 15 सितंबर को खुलेगा यह राज

अमेजन प्राइम वीडियो पर 15 सितंबर को वेब सीरीज 'वाइल्डरनेस' रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में एक पत्नी की मनोस्थिति नजर आएगी जो अपने पति से बेवफाई का दर्द झेल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या पति सेे बदला ले पाएगी यह लड़की, प्राइम वीडियो पर खुलेगा राज
नई दिल्ली:

टेलर स्विफ्ट का 'लुक व्हाट यू मेड मी डू' यूके ओरिजिनल थ्रिलर सीरीज 'वाइल्डरनेस' के शुरुआती शीर्षक के गीत के रूप में सामने आया है. रेपुटेशन का दोबारा रिकॉर्ड किया गया ट्रैक आज जारी वेब सीरीज के टीजर में नजर आया है. वाइल्डरनेस 15 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. 'लुक व्हाट यू मेड मी डू' लिव (जेना कोलमैन) की पर्सनेलिटी को दिखाता है. इस गाने के जरिये समझा जा सकता है कि उसमें उस समय बदलाव आता है जब उसे पता चलता है कि उसके पति विल (ओलिवर जैक्सन-कोहेन) का किसी के साथ अफेयर है. अब उसका हमेशा उसके साथ खुश रहने का सपना टूट जाता है. इस तरह जिंदगी एक बुरे ख्वाब में तब्दील हो जाती है.

विल के विश्वासघात के बारे में जानने के बाद लिव उसके बुरे सपनों में आने वाली एक्ट्रेस की जगह ले लेती हैं, और उसका हार्टब्रक जल्द ही गुस्से की भावना में तब्दील हो जाता है. लास वेगास में एक शानदार वीकेंड के खत्म होने से पहले, यह कपल ग्रैंड कैन्यन से योसेमाइट के होते हुए अमेरिकी रोड ट्रिप पर निकलता है, जिसके बारे में लिव ने तब से कल्पना की थी, जब वह छोटी थी. विल के लिए, यह अपनी गलती सुधारने का मौका है. लिव के लिए, यह एक बहुत ही अलग संभावना है, एक ऐसा परिदृश्य जहां हर समय दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बदला लेने के लिए एकदम सही जगह. रहस्य यही है कि वह ऐसा कर पाती है कि नहीं. 

टेलर स्विफ्ट का ट्रैक 'लुक व्हाट यू मेड मी डू' फीमेल टीम द्वारा संचालित मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का लेटेस्ट एडिशन है. इसे मार्नी डिकेंस ने क्रिएट किया है जबकि यह बी.ई. जोन्स के नॉवेल पर आधारित है. इसको डायरेक्टर सो योंग किम ने किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India