पति मुस्लिम, हिंदू रीति रिवाज से जरीन खान का क्यों किया गया अंतिम संस्कार, जानें यहां

Why was Zareen Khan cremated according to Hindu rituals : जरीन खान का अंतिम संस्कार जायद खान ने हिंदू रीति रिवाजों से किया, जिसका वीडियो सामने आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जरीन खान का हिंदू रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी और एक्टर जायद खान और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया. उन्हें उम्र से संबधी समस्याओं के चलते हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके चलते बीते दिन जरीन खान का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें ऋतिक रोशन, जैकी श्रॉफ और बॉबी देओल के अलावा गौरी खान जैसे सितारे शामिल हुए. लेकिन फैंस के मन में अंतिम संस्कार का वीडियो देखकर कुछ सवाल खड़े हो गए. दरअसल, जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया. इसके चलते लोग यह सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों किया गया.

जो लोग नही जानते उन्हें बता दें कि संजय खान मुस्लिम हैं. जबकि जरीन खान पारसी थीं. इसके चलते उनका अंतिम संस्कार पारसी परंपरा के हिसाब से अत्येष्टि में दोखमेनाशिनी से होना था. लेकिन इस परंपरा के अनुसार, व्यक्ति के शरीर को टावर ऑफ साइलेंस पर रखा जाता है और उसे गिद्ध खाते हैं. लेकिन अब ये प्रथा लगभग बंद हो चुकी है. इसके कारण अब अंतिम संस्कार या दफनाने की परंपरा को निभाया जाता है. 

क्यों हिंदू रीति रिवाज से हुआ जरीन खान का अंतिम संस्कार

निधन से पहले जरीन खान ने हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी. इसका कारण यह था कि उनका परिवार का सरनेम कतरक था. इसके चलते उनका फेथ लाइफ में रहा और शादी के बाद भी उन्होंने इस्लाम कुबूल नहीं किया. इसीलिए जरीन खान की फैमिली और उनके बेटे जायद खान ने मां की आखिरी इच्छा को मानते हुए अंतिम संस्कार को हिंदू रीति रिवाज से किया. 

जायद खान हुए मां के अंतिम संस्कार में इमोशनल 

जरीन खान के अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें जायद खान अंतिम संस्कार करते हुए इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी बहनें भी रोती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी इमोशनल दिख रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Bulldozer Action: Yogi Adityanath स्टाइल में Samrat Choudhary का बुलडोजर एक्शन जारी | Breaking