फिल्मी करियर के 66वें साल में कान के रेड कारपेट पर क्यों नजर आईं शर्मिला टैगार, जान लीजिए ये है वजह

शर्मिला टैगोर हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कारपेट पर नजर आई थीं. 80 साल की उम्र में उनका कान डेब्यू था. लेकिन जानते हैं क्यों?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
80 साल की उम्र में शर्मिला टैगोर ने क्यों किया कान में डेब्यू?
नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारतीय सिनेमा ने एक बार फिर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज की. इस बार दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने 80 साल की उम्र में रेड कार्पेट पर अपनी सादगी और शाही अंदाज से सबका दिल जीत लिया. उनके साथ अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल भी थीं, जिन्होंने 77 साल की उम्र में कान में डेब्यू किया. दोनों सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात्रि के रीस्टोर्ड वर्जन के प्रीमियर के लिए फ्रांस के कान पहुंची थीं. इस फिल्म की स्क्रीनिंग को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन देकर सराहा. शर्मिला टैगोर ने 1959 में फिल्मों में डेब्यू किया था और इसके 66 साल बाद उन्होंने कान में डेब्यू किया है.

अरण्येर दिन रात्रि 1970 में रिलीज हुई थी और इसे सत्यजीत रे ने निर्देशित किया था. यह फिल्म लेखक सुनील गंगोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है, जिसे अंग्रेजी में डेज एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट के नाम से जाना जाता है. इस बंगाली फिल्म में शर्मिला टैगोर ने अपर्णा और सिमी ग्रेवाल ने दुली का किरदार निभाया था. फिल्म को कान के क्लासिक्स सेक्शन में दिखाया गया.

शर्मिला टैगोर ने हरे रंग की शानदार सिल्क साड़ी में रेड कार्पेट पर कदम रखा. उनके साथ उनकी बेटी सबा पटौदी भी थीं. सिमी ग्रेवाल अपने सिग्नेचर सफेद रंग के गाउन में नजर आईं. सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'कान 2025, मां और मैं… एक यादगार पल.' 

Featured Video Of The Day
PM Modi- Putin की बैठक, Ukraine War खत्म करने पर चर्चा, Trump Tariff दबाव के बीच ये वार्ता अहम