आखिर शाहरुख खान और काजोल ने क्यों नहीं किया एक दूसरे को डेट ?

शाहरुख खान और काजोल ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया लेकिन इन्होंने कभी एक दूसरे को डेट नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख और काजोल ने क्यों नहीं किया एक दूसरे को डेट
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और काजोल बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर चार चांद लगा दिए हैं. उनकी साथ में आखिरी फिल्म दिलवाले थी, जिसमें वो वरुण धवन और कृति सेनॉन के साथ फिर से साथ आए थे. NDTV के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर वे दोनों सिंगल होते तो क्या वे एक-दूसरे को डेट करते. काजोल ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि वो इस पर कुछ नहीं कह सकतीं क्योंकि बाजीगर के दौरान पहले से ही अजय देवगन को डेट कर रही थीं. हमेशा मजाकिया मूड में रहने वाले शाहरुख ने कहा, "मैं भी उस समय अजय को डेट कर रहा था." और सभी हंस पड़े.

साथ में उनकी पहली फिल्म बाजीगर एक बड़ी हिट रही और इसने एक शानदार ऑन-स्क्रीन साझेदारी की शुरुआत की. शाहरुख ने एक कॉम्प्लेक्स ग्रे-शेड वाला किरदार निभाया जो वास्तव में अलग था जबकि काजोल के परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया. उनके बीच की केमिस्ट्री क्विक थी और फैन्स को जल्द ही इस जोड़ी से प्यार हो गया. पिछले कुछ सालों में उनका रिश्ता स्क्रीन पर और भी मजबूत होता गया और उन्होंने साथ में की गई हर फिल्म को कुछ खास और क्लासिक बना दिया.

ऑफ स्क्रीन, दोनों सितारों ने अपने लिए एक खूबसूरत जिंदगी बनाई है. शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही गौरी खान से शादी कर ली थी और उन्होंने साथ मिलकर तीन बच्चों - आर्यन, सुहाना और अबराम की परवरिश की है. काजोल ने 90 के दशक के बीच में अजय देवगन को डेट करना शुरू किया और दोनों ने 1999 में अजय के घर पर एक सिंपल महाराष्ट्रीयन समारोह में शादी कर ली. वे अब बेटी नीसा और बेटे युग के मम्मी पापा हैं. बड़े सितारे होने के बावजूद शाहरुख और काजोल दोनों ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी जमीनी रखा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: PM मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे सऊदी अरब, किन मुद्दों पर होगी चर्चा?