'चामुंडा' में शाहरुख खान ने आलिया संग काम करने से किया मना? इस वजह से रिजेक्ट की 'स्त्री 2' के मेकर्स की फिल्म

स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चामुंडा' पर काम कर रहे हैं. शाहरुख खान और आलिया भट्ट को पर्दे पर एक बार फिर साथ में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट के साथ काम करने से शाहरुख खान ने इस वजह से किया इंकार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और आलिया भट्ट को पहली बार फिल्म डियर जिदंगी में साथ में देखा गया था. फिल्म कुछ खास नहीं रही थी, लेकिन शाहरुख-आलिया की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं, ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चामुंडा' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए अमर कौशिक ने शाहरुख खान को चुना था. साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट भी अहम किरदार में नजर आने वाले थीं. शाहरुख खान और आलिया भट्ट को पर्दे पर एक बार फिर साथ में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है.

शाहरुख खान ने ठुकराई 'चामुंडा'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने फिल्म चामुंडा करने से मना कर दिया है. शाहरुख खान के फैंस उन्हें हॉरर कॉमेडी फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन किंग खान ने अब फैंस का दिल तोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि चामुंडा के मेकर्स और शाहरुख खान के बीच किसी बात को लेकर सहमति नहीं बनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो, अमर कौशिक अपनी अगली फिल्म चामुंडा में शाहरुख और आलिया की जोड़ी के साथ करने वाले थे. फिल्म मडौक प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जानी थी, लेकिन शाहरुख खान के मना करने के बाद अब इस फिल्म पर ताला लग गया है.

शाहरुख खान ने क्यों ठुकराई फिल्म?  

रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान पहले से तैयार किसी और यूनिवर्स (हॉरर-कॉमेडी) में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. शाहरुख मडौक प्रोडक्शंस के साथ कुछ अलग और हटकर करना चाहते हैं. शाहरुख खान ने अमर कौशिक से कुछ नई स्क्रिप्ट और मसाला लाने को कहा है. वहीं, चामुंडा की बात करें तो शाहरुख खान इसके लिए ना नहीं करते तो साल 2026 तक यह फिल्म रिलीज की जाती. वहीं, शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी हिट फिल्में देने के बाद अब 'किंग' पर काम कर रहे हैं. सुजॉय घोष इस फिल्म को कर रहे हैं और फिल्म में सुहाना खान व अभिषेक बच्चन अहम रोल में होंगे.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny