क्यों राज कपूर की इस फेवरेट एक्ट्रेस को देखते ही राजेश खन्ना ने कर दिया था रिजेक्ट? बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की हैं मौसी

महज 7 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली यह एक्ट्रेस राज कपूर और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देखते राजेश खन्ना ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

महज 7 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली यह एक्ट्रेस राज कपूर और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. ऋषि कपूर के साथ 1982 में आई एक्ट्रेस की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े थे. उन्हें राज कपूर फेवरेट भी माना जाता था लेकिन राजेश खन्ना ने उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. ब्लॉकबस्टर मूवी 'सत्यम शिवम सुंदरम' में एक्ट्रेस ने जीनत अमान के बचपन का किरदार निभाया था.

अगर अब तक आप एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए तो इस आखिरी हिंट से तस्वीर साफ हो जाएगी. एक्टिंग और सिंगिंग टैलेंट के बल पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाने वाली यह एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मौसी हैं. आपने सही समझा हम यहां 'प्रेम रोग' फेम एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बात कर रहे हैं.

महज सात साल की उम्र से एक्टिंग

अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाली अदाकारा पद्मिनी कोल्हापुरे ने महज सात साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने शशि कपूर और जीनत अमान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सत्यम शिवम सुंदरम' में काम किया था. पद्मिनी ने इस मूवी में जीनत अमान के बचपन का किरदार निभाया था. ऋषि कपूर के साथ 1982 में आई फिल्म 'प्रेम रोग' से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने प्यार झुकता नहीं, सौतन, वो सात दिन, स्वर्ग से सुंदर, इंसाफ का तराजू और गहराई जैसी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस की ज्यादातर फिल्में सफल रही थी.

राजेश खन्ना ने देखते ही कर दिया था रिजेक्ट

एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे सुपरस्टार राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं, लेकिन एक बार एक्टर ने उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. पद्मिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर  फिल्म चलता पुर्जा के लिए ऑडिशन देने गई थीं. उनके अलावा और भी लड़कियां ऑडिशन देने वहां पहुंची थी. राजेश खन्ना ने पद्मिनी कोल्हापुरे को रिजेक्ट कर किसी और लड़की को रोल के लिए साइन कर लिया, जिस बात का एक्ट्रेस को बहुत बुरा भी लगा था. हालांकि, आगे चलकर एक्ट्रेस को खुद राजेश खन्ना के साथ काम करने का मौका मिला. पद्मिनी कोल्हापुरे फिल्म सौतन में राजेश खन्ना की हीरोइन बनी थीं.


 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: Pashupati Paras joined INDI ALLIANCE before elections | Bihar Politics