तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का क्यों हुआ ब्रेकअप ? यूं जाहिर किया दिल का दर्द बोलीं- मैंने हाल ही में महसूस किया....

तमन्ना भाटिया फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वह लस्ट स्टोरीज 2 के अपने को - एक्टर  विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
तमन्ना भाटिया विजय वर्मा से शादी करना चाहती थीं?
नई दिल्ली:

तमन्ना भाटिया साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी मशहूर हैं. उन्होंने साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी कई हिट फिल्में दी हैं. बाहुबली, पैय्या, सई रा नरसिम्हा रेड्डी, हैप्पी डे, कल्लुरी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. तमन्ना भाटिया के फैंस उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं. वहीं आज कल तमन्ना फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वह लस्ट स्टोरीज 2 के अपने को - एक्टर  विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि तमन्ना ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक नए इंटरव्यू में प्यार और रिश्ते पर अपने विचार शेयर किए. 

तमन्ना भाटिया ने हाल ही में ल्यूक कॉउटिन्हो के साथ उनके YouTube चैनल पर  बातचीत में कहा, 'प्यार' और 'रिश्ता' दो अलग चीजे हैं. लोग हमेशा दोनों के बीच भ्रमित हो जाते हैं और एक दूसरे का इस्तेमाल करते हैं."मैंने हाल ही में महसूस किया कि लोग भ्रमित हैं कि प्यार क्या है और रिश्ता क्या है? मेरा कहना केवल पुरुष-महिला संबंधों के बारे में नहीं है, बल्कि दोस्तों के बीच भी है. जिस क्षण प्यार में शर्तें आ जाती हैं, मुझे लगता है उस क्षण से प्यार, प्यार नहीं रह जाता है. प्यार का विचार केवल बिना शर्त का हो सकता है. प्यार हमेशा एकतरफा होता है.  

तमन्ना ने कहा कि जब कोई व्यक्ति प्यार में उम्मीदें रखना शुरू कर देता है तो यह एक व्यापारिक लेन-देन बन जाता है. किसी व्यक्ति को तभी किसी रिश्ते को स्वीकार करना चाहिए, जब वह यह स्वीकार करने के लिए तैयार हो कि यह भविष्य में बदलाव भी आएगा. "अगर मुझे किसी से प्यार करना है, तो मुझे उसे आज़ाद छोड़ना होगा. मुझे लगता है कि आप उस व्यक्ति पर अपने विचार थोपकर प्यार नहीं कर सकते. आप उन्हें वैसे ही प्यार करते हैं, जैसे वे हैं और जो वे बनने जा रहे हैं. क्योंकि लोग स्थिर नहीं होते, इंसान बदलता रहता है."

Advertisement

तमन्ना भाटिया विजय वर्मा से शादी करना चाहती थीं?

जब तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप ने सुर्खियां बटोरीं, तो फैंस इसका कारण जानने के लिए उत्सुक थे और लोगों ने अलग-अलग अटकलें लगाईं. इस बीच, सियासत डेली की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शादी को लेकर उनके अलग-अलग विचारों के कारण दोनों अलग हो गए. तमन्ना भाटिया विजय के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहती थीं, लेकिन विजय अभी शादी के मूड में नहीं थे. जिसके कारण दोनों के बीच तकरार होता था. ऐसे में दोनों कुछ हफ़्ते पहले अलग हो गए.

Advertisement

बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज़ 2 में साथ काम किया. दोनों शूट के दौरान प्यार में पड़ गए. जल्द ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी और साथ में छुट्टियां मनाते देखे गए. 2023 में फिल्म कम्पैनियन के दौरान तमन्ना ने  अपने रिश्ते के बारे में बताया. वहीं विजय ने भी एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने रिश्ते को छुपाना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि हम दोनों साथ में समय बिताना पसंद करते हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो इसे छिपाने की कोई ज़रूरत नहीं है. रिश्ते को छिपाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. आप साथ में बाहर नहीं जा सकते और आपके दोस्त आपकी तस्वीरें नहीं खींच सकते. मुझे ऐसी पाबंदियां पसंद नहीं हैं." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arab में जन्नतुल बक़ी बनाने की मांग, PM Modi से Muslim सांसदों और संगठनों ने की अपील