क्यों नहीं की सलमान खान ने शादी? सलीम खान ने जब बेटे के बारे में कहा - उसमें अपनी...

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलीजेबल बैचलर हैं. वहीं एक बार पिता सलीम खान ने उनके शादी ना करने की वजह बताई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान की शादी को लेकर पापा सलीम खान ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

सलमान खान ने 90 के दशक से लेकर अब तक बड़े पर्दे पर कई फिल्मों के साथ रोमांस किया है. वहीं ऑफस्क्रीन उनकी लव स्टोरी के भी खूब चर्चे हुए हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय से लेकर संगीता बिजलानी तक से उनका नाम जुड़ा. हालांकि 59 साल की उम्र में भी वह मोस्ट एलिजेबल बैचलर हैं. लेकिन एक बार सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे के सिंगल रहने और प्यार की सक्सेसफुल तलाश ना पुरी कर पाने पर रिएक्शन दिया था और बताया कि उन्होंने क्यों शादी नहीं की. 

सलीम खान एक पुराने इंटरव्यू में कहते हैं, जब कमिटमेंट हो जाता है तो वो उसको कन्वर्ट करने की कोशिश करता है. उसमें अपनी मां ढूंढता है. वो तो मुमकिन नहीं है. वो सुबह स्कूल छोड़ने जाएगी. या सुबह उनका ब्रेकफास्ट बना रही है. शाम को उनका होमवर्क ले रही है. ये सभी घर में आम मां करती है. 

सलीम ने यह भी कहा कि सलमान का यह सोचना गलत था कि करियर के प्रति समर्पित महिला सिर्फ घर के कामों को ही संभालेगी. उनका मानना ​​था कि सलमान की प्रेमिका को उसके करियर के लक्ष्यों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और सलमान का मानना ​​था कि शादी के बाद उसे घर पर ही बैठना चाहिए.

Advertisement

शादी पर सलमान खान ने भी इंडिया टुडे को इंटरव्यू में रिएक्शन देते हुए कहा, "शादी बहुत बड़ी बात हो गई है. आप किसी की शादी में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. मैं इतना खर्च नहीं कर सकता. यही कारण है कि मैं अकेला हूं."

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान के यूलिया वंतूर को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया है. लेकिन यूलिया कई बार खान फैमिली के सेलिब्रेशन में हिस्सा लेती हुई नजर आती हैं, जिसके बाद फैंस उन्हें मिसेज खान कहते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की ईद 2025 पर सिकंदर रिलीज होने वाली है, जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: Babri जैसा कारसेवक... औरंगज़ेब की कब्र को नष्ट करने की धमकी