पर्दे पर मीना कुमारी के आंसू इस कदर गिरे कि उनका नाम ही ट्रेजेडी क्वीन हो गया. दर्द में डूबी मीना कुमारी की आंखें ये बयां करने के लिए काफी थीं कि उनके जीवन में दर्द सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि असली जीवन में भी है. मीना कुमारी को फिल्मों में बेतहाशा कामयाबी मिली. यही कामयाबी उनकी जिंदगी, उनके प्यार और उनके सुकून की दुश्मन बन गई. मीना कुमारी ने सीनियर एक्ट्रेस नरगिस दत्त को अपनी बड़ी बहन का दर्जा दिया. मीना कुमारी की जिंदगी का हाल देखकर नरगिस ने भी मीना कुमारी को मौत की बधाई दी और ये भी कहा कि ये दुनिया तुम्हारे जैसे लोगों के लिए नहीं है.
नरगिस दत्त ने क्यों कहा- मौत मुबारक हो!
लिवर सिरोसिस के चलते मीना कुमारी की महज 38 साल की उम्र में मौत हो गई. उनके दर्द को इस दुनिया में उनके पति और डायरेक्टर कमाल अमरोही ने भी नहीं समझा. लेकिन नरगिस अपनी मुंह बोली छोटी बहन के हर दर्द को खूब समझती थीं. शादी के बाद मीना कुमारी किस दर्द से गुजर रही हैं और क्या-क्या झेल रही हैं, ये सिर्फ नरगिस जानती थीं. यही वजह थी कि जब मीना कुमारी मौत की नींद सोईं, तब नरगिस ने उन्हें मौत की बधाई दी और ये भी कहा कि अब इस दुनिया में कभी मत आना. एक चिट्ठी में नरगिस ने मीना कुमारी के लिए ये बात कही. ये चिट्ठी ‘ये उन दिनों की बात है- उर्दु मेमोर ऑफ सिनेमा लिजेंड' किताब में दर्ज है.
इस खत में नरगिस ने लिखा है कि तुम्हारी बाजी तुम्हें मौत पर मुबारकबाद दे रही है. नरगिस ने उनके दर्द को बयां करते हुए बताया है कि एक रात उन्हें मीना कुमारी के कमरे से खूब मारपीट की आवाजें आ रही थीं. एक रात उन्होंने मीना कुमारी को होटल के बाहर बुरी तरह हांफते हुए भी देखा. इन घटनाओं को देखने के बाद नरगिस ने कमाल अमरोही के सेक्रेटरी से पूछा भी कि क्या वो मीना कुमारी को मार देना चाहते हैं. उन्हें जवाब मिला कि मीना कुमारी को सही वक्त पर आराम दे दिया जाएगा. इन घटनाओं को याद कर नरगिस का दिल दर्द से भर गया और वो ये चिट्ठी लिखने पर मजबूर हो गईं.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?