फिल्म में 1 सेकेंड का भी रोल नहीं लेकिन फिर भी पोस्टर में छाए हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी की फोटो के साथ क्यों हुआ ये खेल ?

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का कोई रोल नहीं है लेकिन अब तक जब भी फिल्म से जुड़ी कोई भी चीज सामने आई है तो उसमें बिग बी जरूर दिखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देवा के पोस्टर में क्यों दिखे अमिताभ बच्चन ?
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘देवा' के फर्स्ट लुक पोस्टर के पीछे की रचनात्मकता के बारे में एक दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘देवा' के पोस्टर में अमिताभ बच्चन की झलक क्यों है. एंड्रयूज ने हाल ही में अमिताभ बच्चन की आकर्षक ग्राफिटी के पीछे की प्रेरणा का खुलासा किया, जो फिल्म के प्रचार में प्रमुखता से दिखाई देता है. निर्देशक ने बताया कि कैसे आइकॉनिक इमेज भारतीय सिनेमा पर बच्चन के स्थायी प्रभाव को दर्शाती है.

एंड्रयूज ने बताया, “जब मैं पहली बार बॉम्बे आया था तो मैंने ट्रेन, बस, ऑटो और टैक्सी से हर जगह यात्रा की. साउथ बॉम्बे में मैंने लता मंगेशकर, राजेश खन्ना और दिलीप कुमार साहब जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की बहुत सारी ग्राफिटी देखी. इससे मुझे यह सोचने की प्रेरणा मिली कि क्यों न 'देवा' के लिए भी इसको बनाया जाए. अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक होने के नाते मैंने फिल्म में इसे शामिल करने का फैसला किया."

रोशन ने आगे बताया, “देवा के पोस्टर में अमिताभ बच्चन की मौजूदगी महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में है. जब आप फिल्म देखेंगे तो आप इसके महत्व को समझ सकेंगे कि यह क्यों है.” हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने आगामी फिल्म ‘देवा' से शाहिद कपूर का पहला लुक शेयर किया था जिसमें वह एक दमदार लुक में दिखाई दिए. पोस्टर में अभिनेता हाथ में सिगरेट पकड़े हुए हैं और उनके चेहरे पर उग्रता का भाव है. उनके पीछे बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की 1990 के दशक की एक तस्वीर है, जो एक पुरानी यादों को ताजा करती है.

एक्टर शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा था, “लॉक एंड लोड ‘देवा' 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं!” बता दें कि 'देवा' का निर्माण जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स ने किया है. आगामी एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी अहम भूमिका में हैं. अभिनेता ने आगामी फिल्म के बारे में प्रशंसकों को जानकारी देते हुए आईआईएफए में बताया था. उन्होंने बताया था, “यह एक एक्शन फिल्म है और इसमें रोमांच भी है. उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद आप अंत तक सोचते रहेंगे कि यह किसने किया. आप अंत तक रोमांचित रहेंगे.

अभिनेता ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए लिखा था, “फिल्म में मेरा किरदार आक्रामक और एक्शन से भरपूर है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता. मैं फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हूं."
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants: UP में घुसपैठियों पर वार! 5 करोड़ नाम कटेंगे? | CM Yogi |SIR
Topics mentioned in this article