अक्षय कुमार को एक और झटका, क्यों फ्लॉप हुई सरफिरा?

2021 में अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी बड़ी हिट हुई थी लेकिन उसके बाद अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन इसके बाद ओटीटी पर रिलीज हुई कुटपुतली और फिर  सिनेमाघरों में आयीं राम सेतु  फिर सेल्फी, ओएमजी 2, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां और अब सरफिरा. ओटीटी पर रिलीज हुई कटपुतली और ओएमजी 2 को छोड़ दें तो पिछले 4 सालों में सरफिरा अक्षय की नौवीं फ्लॉप है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फ्लॉप पे फ्लॉप दे रहे हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

इस शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार और राधिका मदान की सरफिरा, बड़ा बजट और बड़े सितारे पर फिल्म का कलेक्शन बड़ा नहीं रहा. फिल्म ने पहले दिन 2.5 करोड़ का कारोबार किया. शनिवार को 4.25 करोड़ और रविवार को 5.25 करोड़  का बिजनेस किया यानी रविवार (14 जुलाई) तक फिल्म का कुल कलेक्शन 12 करोड़ रहा जो की अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे के लिए बहुत कम है. पिछले वक्त से अक्षय कुमार की एक के बाद कई फिल्में फ्लॉप हुई हैं और सरफिरा की कलेक्शन देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की सरफिरा अक्षय की नौवीं फ्लॉप है. पिछले साल अक्षय की रिलीज हुई ओएमजी 2 पर अक्षय इस फिल्म में छोटे किरदार में थे और इसे पूरी तरह से अक्षय की फिल्म नहीं कह सकते क्योंकि इसमें पंकज त्रिपाठी  का  किरदार बड़ा और अहम था और ये फिल्म हिट रही थी इसके अलावा अक्षय की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रहीं.

2021 में अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी बड़ी हिट हुई थी लेकिन उसके बाद अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन इसके बाद ओटीटी पर रिलीज हुई कुटपुतली और फिर  सिनेमाघरों में आयीं राम सेतु  फिर सेल्फी, ओएमजी 2, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां और अब सरफिरा. ओटीटी पर रिलीज हुई कटपुतली और ओएमजी 2 को छोड़ दें तो पिछले 4 सालों में सरफिरा अक्षय की नौवीं फ्लॉप है.

वरिष्ठ पत्रकार भारती दूबे कहती हैं,  "ज्यादातर फिल्में जो अक्षय कर रहें वो सभी फिल्में अक्षय ने कोविड  या कोविड से पहले साइन की थी और जैसा की हम सब जानते हैं की कोविड के बाद फिल्में भी बदली हैं और दर्शकों का टेस्ट भी तो ये सब फिल्में जो अक्षय  की हैं नहीं चल पा रहीं हैं जबकि कई फिल्मों में उन्होंने काम अच्छा किया है. दूसरा मुझे लगता है की अक्षय को रीमेक्स से बचना चाहिए क्योंकि ओटीटी या यूट्यूब पर इनकी ओरिजिनल रिलीज हो जाती हैं और दर्शक इन्हें देख लेते हैं फिर चाहे वो किसी भी भाषा में हो और इसका असर फिल्म  के रीमेक के कलेक्शन पर पड़ता है." वहीं फिल्म कारोबार विशेषज्ञ गिरीश वानखेड़े फिल्म के फ्लॉप होने के तीन कारण बताते हैं , "एक फिल्म जो ओटीटी पर पहले से है उसे लेके लोगों के बीच में कोई एक्साइटमेंट क्यों होगी ? दूसरा फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन बहुत खराब था, ना अक्षय के इंटरव्यूज थे ना प्रेस कांफ्रेंस, फिल्म को लेकर कोई बज नहीं था. अक्षय कुमार की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन अगर ढाई करोड़ हो तो ये कलेक्शन बतौर स्टार अक्षय की साख पर सवाल खड़ा करता है."

Advertisement

15 अगस्त को अक्षय कुमार की एक और फिल्म रिलीज होगी जिसका नाम है 'खेल खेल में'. हालांकि इस फिल्म का भी कोई बज नहीं है साथ ही 15 अगस्त को इस फिल्म के साथ जॉन अब्राहम की 'वेदा' और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' भी रिलीज हो रही जो की फिल्म कारोबार के लिए नुकसानदायक है और इन फिल्मों के लिए भी.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking