करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के फिनाले से जुड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद और निकिता लूथर इस रियलिटी शो के पहले सीजन के विनर बन गए हैं. आखिर एपिसोड में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने अपने साथी कंटेस्टेंट सुधांशू पांडे को हर्ष गुजराव और पूरव झा के साथ वोट आउट कर दिया. इसके बाद 70 लाख का प्राइज मनी उर्फी जावेद और निकिता लूथर के नाम हो गया है. इस खबर से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
आखिरी एपिसोड की शुरूआत शक के सर्कल से शुरू होता है. जहां अपूर्वा मकीजा एलिमनेट हो जाती हैं. आखिरी दिन, जैस्मीन भसीन की हत्या हर्ष गुजराल और पूरव झा ने की थी. इसका चलते ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट ऊर्फी, निकिता, सुधांशु, पूरव और हर्ष थे. महत्वपूर्ण खुलासा तब हुआ जब पूरव बिलियर्ड रूम में हर्ष के साथ अपनी अगली चाल के बारे में बात करता है, जिसे ऊर्फी बाहर से सुन लेती हैं. वहीं आखिरी दौर में ऊर्फी कहती हैं कि उसे लगता है कि पूरव गद्दार है और इस वजह से उसका एलिमिनेशन हो जाता है.
इसके बाद ऊर्फी और निकिता फिनाले में गद्दारों को वोट आउट करने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. वहीं गेम के आखिर तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बन जाती हैं और उन्हें शो का विजेता घोषित किया जाता है. उनके बीच कुल पुरस्कार राशि 70,05,000 लाख बांटी जाती है.
रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन काफी चर्चा में रहा, जिसमें अंशुला कपूर, जानवी गौर, एलनाज नौरोजी, सूफी मोतीवाला, जन्नत जुबैर और राज कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया.