द ट्रेटर्स की विनर बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, इतने लाख का इनाम किया अपने नाम

The Traiters Winner: करण जौहर के रियलिटी शो द ट्रेटर्स को उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीत लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Traitors Winners: उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने जीता द ट्रेटर्स सीजन 1
नई दिल्ली:

करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के फिनाले से जुड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि उर्फी जावेद और निकिता लूथर इस रियलिटी शो के पहले सीजन के विनर बन गए हैं. आखिर एपिसोड में उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने अपने साथी कंटेस्टेंट सुधांशू पांडे को हर्ष गुजराव और पूरव झा के साथ वोट आउट कर दिया. इसके बाद 70 लाख का प्राइज मनी उर्फी जावेद और निकिता लूथर के नाम हो गया है. इस खबर से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

आखिरी एपिसोड की शुरूआत शक के सर्कल से शुरू होता है. जहां अपूर्वा मकीजा एलिमनेट हो जाती हैं. आखिरी दिन, जैस्मीन भसीन की हत्या हर्ष गुजराल और पूरव झा ने की थी. इसका चलते ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट ऊर्फी, निकिता, सुधांशु, पूरव और हर्ष थे. महत्वपूर्ण खुलासा तब हुआ जब पूरव बिलियर्ड रूम में हर्ष के साथ अपनी अगली चाल के बारे में बात करता है, जिसे ऊर्फी बाहर से सुन लेती हैं. वहीं आखिरी दौर में ऊर्फी कहती हैं कि उसे लगता है कि पूरव गद्दार है और इस वजह से उसका एलिमिनेशन हो जाता है. 

Advertisement

इसके बाद ऊर्फी और निकिता फिनाले में गद्दारों को वोट आउट करने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. वहीं गेम के आखिर तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बन जाती हैं और उन्हें शो का विजेता घोषित किया जाता है. उनके बीच कुल पुरस्कार राशि 70,05,000 लाख बांटी जाती है. 

Advertisement

रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का पहला सीजन काफी चर्चा में रहा, जिसमें अंशुला कपूर, जानवी गौर, एलनाज नौरोजी, सूफी मोतीवाला, जन्नत जुबैर और राज कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Rajasthan के Dholpur में भारी बारिश ने खोली प्रशासन की पोल! | News Headquarter