श्रीदेवी की मौत के बाद अब कौन पहनता है उनके महंगे कपड़े, छोटी बेटी ने किया खुलासा

श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनके फैन्स में हर उम्र के दर्शक मौजूद थे. उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फैशन को लेकर अलग है एक्ट्रेस की राय
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी और एक्ट्रेस खुशी कपूर ने हाल ही में एक फैशन इवेंट के दौरान बताया कि वे आज भी अपनी मां के कपड़े पहनती हैं. उन्होंने कहा कि फैशन उनके लिए सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्ट है. खुशी ने कहा, “मुझे लगता है कि फैशन टाइमलेस होता है. मैं आज भी अपनी मम्मी के कपड़े पहनती हूं, अपनी बड़ी बहन के कपड़े भी पहनती हूं. मेरा मानना है कि कपड़े नहीं उन्हें पहनने का अंदाज मायने रखता है.”

खुशी ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर को अपनी सबसे बड़ी फैशन इंस्पिरेशन बताया और कहा कि उनका स्टाइल हमेशा इन्स्पाइरिंग रहा है. ‘द आर्चीज़' की एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि पुराने कपड़े भी अगर सही ढंग से स्टाइल किए जाएं तो वे आज के दौर में भी उतने ही अट्रैक्टिव लगते हैं. इवेंट में खुशी ने रेड लहंगे में रैंप वॉक की थी. उनके आउटफिट में सीक्विन, थ्रेडवर्क और कढ़ाई का खूबसूरत मिक्स था, जिसमें ऑफ-शोल्डर ब्लाउज और मरमेड कट लहंगे ने चार चांद लगा दिए. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में खुशी कपूर इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म नादानियां में नजर आईं, जो कि इब्राहिम की डेब्यू फिल्म थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यूज मिले हैं. इससे पहले खुशी नेटफ्लिक्स पर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. इस साल की शुरुआत में वह लवयापा में आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics