कौन थे एंथनी गोंजाल्विस जिनके नाम पर अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गाना हुआ था हिट, इस खास मकसद से हुआ था इस नाम का चुनाव

Who Was Anthony Gonsalves: अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर अकबर एंथनी का एक सुपरहिट गाना है माय नेम इज एंथनी गोंजाल्विस. जानते हैं यह एंथनी गोंजाल्विस कौन थे? नहीं तो हम आपको बताते हैं इस नाम के पीछे की पूरी कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who Was Anthony Gonsalves: जानें कौन था एंथोनी गोंजाल्विस
नई दिल्ली:

Who Was Anthony Gonsalves: फिल्म अमर अकबर एंथनी का हिट सॉन्ग आपको याद ही होगा, जिसके बोल थे माय नेम इज एंथनी गोंजाल्विस. इस गाने में अमिताभ बच्चन अपना नाम एंथनी गोंजाल्विस बताते हैं. इसकी क्या वजह है. क्या आपको लगता है कि फिल्म में उनका नाम एंथनी होने की वजह से गाने में ये नाम दिया गया. अगर आप अब तक ऐसा ही समझते रहे हैं तो बता दें कि ऐसा है नहीं. इस नाम के पीछे खास वजह है. फिल्म के मेकर्स या उस दौर के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मर्जी से गाने में ये नाम नहीं दिया गया. बल्कि म्यूजिक कंपोज करने वाले लक्ष्मीकांत प्यारेलाल में से प्यारेलाल की इच्छा को देखते हुए गाने में ये नाम शामिल हुआ. जो दरअसल संगीत की दुनिया एक अजीम शख्स का नाम है.

अमर अकबर एंथनी फिल्म के इस गाने को म्यूजिक दिया था संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारे लाल ने. दोनों की जोड़ी उन दिनों संगीत की दुनिया में खासी हिट थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का नाम एंथनी था. और, एक गाना भी इसी तरह से शूट किया जाना था. इस गाने में जो नाम एंथनी गोंजाल्विस था वो असल में किसी काल्पनिक कैरेक्टर का नाम नहीं है. बल्कि एक असल शख्सियत का नाम है. जो संगीत की दुनिया का जाना माना नाम रहे हैं. एंथनी गोंजाल्विस से ही प्यारेलाल ने वायलिन की शिक्षा ली थी. इंस्टाग्राम हैंडल फिल्म हिस्ट्री पिक्स के मुताबिक इस गाने को कंपोज कर प्यारेलाल ने अपने गुरु को इसे ट्रिब्यूट स्वरूप समर्पित किया था.

एंथनी गोंजाल्विस गोआ के मजोरदा गांव के रहने वाले थे. जो पेशे से संगीतकार थे. साल 1950 से 1960 के दशक के बीच रिलीज हुई कई हिंदी फिल्मों में वो बतौर म्यूजिक कंपोजर जुड़े और यादगार म्यूजिक भी दिया. वो खुद एक बेहतरीन वॉयलिन वादक थे. उनके करियर की शुरुआत संगीतकार नौशाद की टीम के साथ जुड़ कर साल 1943 में हुई थी.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report