सलमान खान को किससे करनी चाहिए शादी? सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बच्चन बनकर किया था भाईजान के आगे किया खुलासा, देखें वीडियो

सलमान खान की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. एक्टर जहां भी जाते हैं फैंस उनसे शादी के बारे में जरुर पूछते हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी शादी को लेकर बात हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान को किससे करनी चाहिए शादी
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. फैंस को सलमान की शादी का बेसब्री से इंतजार है. सलमान का एक इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि एक्टर को किससे शादी करनी चाहिए. ये मजेदार वीडियो देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. हर कोई पेट पकड़कर हंसता नजर आ रहा है. इस इवेंट में सलमान के साथ मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर भी हैं. सलमान को किससे शादी करनी चाहिए अगर आपको भी इस बारे में पता चल गया तो आपको हंसी नहीं रुकेगी.

इससे सलमान खान को करनी चाहिए शादी

सलमान खान के इस वीडियो में सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन बनकर कौन बनेगा करोड़पति खेलते नजर आ रहे हैं. उनके सामने हॉटसीट पर सलमान और मनीष पॉल बैठे नजर आ रहे हैं. सुनील सलमान से सवाल पूछते हैं कि उन्हें किससे शादी करनी चाहिए. उसके बाद ऑप्शन में चार फोटो देते हैं. जो उनकी फिल्म के पोस्टर हैं. पहला पोस्टर हम आपके हैं कौन का है जिसमें सलमान के साथ माधुरी की जगह सुनील ग्रोवर का गुत्थी लुक में फेस लगाया हुआ है. दूसरे पोस्टर में प्रेम रत्न धन पायो और तीसरे में भी एक फिल्म का पोस्टर लगाया हुआ है.

सलमान ने दिया जवाब

ये फोटोज देखने के बाद सलमान हंसते हुए कहते हैं कि ये फोटोज देखने के बाद थोड़ा भी अगर शादी करने का मन होगा तो..... और बहुत तेज हंसने लगते हैं. सलमान का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये मजेदार है गुरू. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या स्माइल है सर की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में सिकंदर का टीजर रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
PK के साथ Muslim Candidate परवेज आलम का गर्भगृह प्रवेश! क्या मंदिर में मुस्लिमों का जाना वर्जित?
Topics mentioned in this article