आखिर कैसे हुई थी सिद्धू मूसेवाला की मौत ? अब पर्दे पर नजर आएगी पूरी घटना, ये डायरेक्टर बनाएगा फिल्म

"अंधाधुन," "मोनिका ओ माय डार्लिंग," जैसी फिल्में बनाने वाले निर्माताओं को 'हू किल्ड मूसेवाला?' के राइट्स मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मूसेवाला को किसने मारा? किताब पर बनेगी फिल्म
नई दिल्ली:

"अंधाधुन," "मोनिका ओ माय डार्लिंग," और "स्कूप" जैसे सिनेमाई के लिए मशहूर प्रोडक्शन हाउस मैचबॉक्स शॉट्स के गुरु श्रीराम राघवन ने मनोरंजक किताब 'हू किल्ड मूसेवाला?' के अधिकार हासिल कर लिए हैं. पंजाब में हिंसा की सर्पिलिंग स्टोरी' अपराध पत्रकार जुपिंदरजीत सिंह द्वारा लिखी गई है. यह किताब रहस्यमय पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की परतों को खोलता है, जो कि सिधू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिधू के लाइफ में अपराध, पॉपुलैरिटी और ट्रैजडी का रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी बताती है. 

मूसेवाला को किसने मारा? | Who Killed sidhu Moosewala

पुस्तक पंजाब में नशीली दवाओं के अशुभ प्रभाव और गैंगस्टरों के बढ़ते प्रभुत्व के कारण भड़की हिंसा का जिक्र करती है. कहानी महज़ एक रहस्य से कहीं ज्यादा है. यह एक ऐसी इंडस्ट्री की अंधेरी स्थिति की व्यापक तस्वीर को पेश करता है, जिसे अक्सर ग्लैमराइज किया जाता है लेकिन शायद ही कभी समझा जाता है.

Featured Video Of The Day
'The Sabarmati Report' पर बोले PM Modi: 'झूठी धारणा नहीं टिकती' | Godhra Riots