जेठानी से 7 साल बड़ी है देवरानी, जानें कौन हैं जैनब रावजी जो बनेंगी नागार्जुन परिवार की छोटी बहूरानी

अभी शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य की शादी से पहले नागार्जुन ने अपने परिवार में एक और नई एंट्री की अनाउंसमेंट की. जानते हैं कौन है ये नया सदस्य?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं जैनब रावजी ?
नई दिल्ली:

अक्किनेनी परिवार ने खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज के साथ अखिल अक्किनेनी और Zainab Ravdjee की सगाई की अनाउंसमेंट की. नागार्जुन ने एक बयान में शेयर किया कि परिवार अपने वेल विशर्स के साथ इसे शेयर करके बहुत खुश है. शादी की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं और हो सकता है कि इसकी अनाउंसमेंट भी अगले साल तक हो जाए. Zainab Ravdjee मुंबई में रहने वाली एक आर्टिस्ट हैं. लेकिन द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उनका जन्म और परवरिश हैदराबाद में हुई.

कौन हैं जैनब रावजी ?

जैनब इंडस्ट्रियलिस्ट जुल्फी रावजी की बेटी हैं. वह एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. जैनब के भाई जैन रावजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. जैनब की बात करें तो वो एक शानदार आर्टिस्ट हैं. 39 साल की जैनब ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को अपने कलेक्शन रिफ्लेक्शन के बारे में बताया जिसे 2012 में शोकेस किया गया था.

जैनब ने बताया, “इसका नाम रिफ्लेक्शन इसी कारण से रखा गया है. मैं अपने पिछले शो को याद कर रही हूं और इस शो के लिए इसे एक साथ रख रही हूं. यही कारण है कि आप पाएंगे कि पेंटिंग अलग-अलग इंस्पिरेशन से इंस्पायर्ड हैं.”

Advertisement
Advertisement

जैनब और अखिल कुछ साल पहले मिले और एक दूसरे को डेट करने लगे. अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए अखिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे हमेशा के लिए मिल गया. यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि जैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं.”

Advertisement

इस बीच नागार्जुन ने कहा, “एक पिता के तौर पर मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि अखिल जैनब के साथ अपनी जिंदगी में यह अहम कदम उठा रहा है जो उसे खूबसूरती से पूरक बनाती है. जैनब की शालीनता, गर्मजोशी और आर्टिस्टिक फीलिंग ने असल में उसे हमारे परिवार का एक अद्भुत सदस्य बना दिया है. हम बेहद खुश हैं और दोनों परिवारों के साथ इस नए सफर का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं." वर्कफ्रंट पर बात करें तो अखिल अक्किनेनी को आखिरी बार 2023 की फिल्म एजेंट में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Missing Mansingh News: मजदूर मानसिंह पटेल जिंदा या मुर्दा, SIT रिपोर्ट में क्या मिला?