जानें कौन हैं दो शादी करने वाले यू-ट्यूबर अरमान मलिक? साथ में प्रेग्नेंट हुई थीं दोनों पत्नियां

YouTuber Armaan Malik: अरमान मलिक एक फेमस यू-ट्यूबर हैं. अरमान मलिक अपनी दो शादियों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. अरमान की पहली शादी पायल से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने उनकी ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी रचाई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
YouTuber Armaan Malik: अरमान मलिक ने पायल और कृतिका से की है शादी
नई दिल्ली:

कहते हैं एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती हैं, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक ने दुनिया को एक साथ दो पत्नियों को राजी खुशी रख कर दिखाया है. एक पति अपनी दो पत्नियों के साथ मजे से लाइफ जी रहा है. ये कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि अरमान मलिक की रियल लाइफ है. ये वहीं अरमान मलिक हैं, जो Family Fitness के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस चैनल पर मलिक अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार बातें शेयर करते रहते हैं. उनके फैंस जानना चाहते हैं उनकी जिंदगी सैंडविच के गोविंदा जैसी तो नहीं है.

कौन है अरमान मलिक?

हालांकि यहां सिचुएशन अलग है. अरमान की दोनों पत्नियों को एक दूसरे के बारे में पता है. दो शादियां भले ही किसी के लिए भारी मुसीबत का कारण बन सकता है, लेकिन अरमान मलिक अपनी दो शादियों के कारण सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं अरमान मलिक की दो बीवियों के साथ कैसी है ड्रामेटिक लव लाइफ. 
 

अरमान मलिक ने वाइफ की बेस्ट फ्रेंड से की दूसरी शादी

अरमान मलिक ने अपनी दूसरी शादी को किसी से छुपाया नहीं. उन्होंने 2011 में पायल से शादी की थी और 2018 में पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी की. मजेदार बात ये है कि अरमान ने दोनों बार लव मैरिज की है. पायल की कृतिका से दोस्ती शादी के बाद हुई और फिर अरमान की कृतिका से मुलाकात हुई. अरमान की कृतिका से शादी से पायल अनजान थी. नाराज पायल मायके चली गईं,लेकिन ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकीं और वापस आ गईं.

अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की प्रेग्नेंसी ने बटोरी सुर्खियां

हाल ही अरमान ने अपनी दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने की खुशी अपने फैंस से शेयर की. अप्रैल में कृतिका ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैद रखा गया है. कृतिका की तबियत खराब होने के कारण बच्चे की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी पायल संभाल रखी थी. अरमान मलिक ने ब्लॉग के जरिए बताया कि अब कृतिका घर व बच्चों की देखभाल कर रही है.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त