कौन है वेदिका शेट्टी? आलिया भट्ट के साथ कैसे की धोखाधड़ी?

वेदिका प्रकाश शेट्टी पिछले दो साल से आलिया के साथ जुड़ी हुई थीं. वह आलिया के पर्सनल और बिजनेस डीलिंग्स जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस के काम की देखरेख भी शामिल थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कौन है वेदिका शेट्टी ? आलिया भट्ट की पुरानी असिस्टेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने मंगलवार (8 जुलाई) शाम गिरफ्तार कर लिया. वेदिका पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर एक्ट्रेस और उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से ₹76 लाख से ज्यादा की रकम की गड़बड़ करने का आरोप है. वेदिका को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होने के लगभग पांच महीने बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया.

आलिया भट्ट की एक्स पर्सनल असिस्टेंट गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेदिका ने कथित तौर पर आलिया के जाली हस्ताक्षर करके प्रोडक्शन हाउस के खातों से दो साल में अपने खातों में पैसे ट्रांसफर किए. एक रिपोर्ट के मुताबिक उन पर 2023 और 2025 के बीच इटरनल सनशाइन के फंड और आलिया के पर्सनल खातों से ₹76,90,892 की हेराफेरी करने का आरोप है. आलिया की मां, एक्ट्रेस सोनी राजदान ने फरवरी में वेदिका प्रकाश शेट्टी के खिलाफ फाइनैंशियल मिसकंडक्ट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. एक एफआईआर दर्ज की गई थी और जांच चल रही थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मुंबई पुलिस की एक टीम ने वेदिका को बेंगलुरु में ट्रैक किया, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब पूरी जानकारी जुटाने के लिए उनके बैंक खातों और फाइनैंशियल रिकॉर्ड की जांच कर रही है. आलिया या उनकी टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

वेदिका प्रकाश शेट्टी कौन हैं?

वेदिका प्रकाश शेट्टी पिछले दो साल से आलिया के साथ जुड़ी हुई थीं. वह आलिया के पर्सनल और बिजनेस डीलिंग्स जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस के काम की देखरेख भी शामिल थी.

Advertisement

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहीं आलिया भट्ट

इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की शुरुआत आलिया ने 2021 में की थी. कंपनी की पहली फिल्म डार्लिंग्स थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और जिसमें आलिया, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू ने काम किया था. आलिया अब यशराज फिल्म्स की क्राइम थ्रिलर अल्फा में नजर आएंगी. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा, इस फिल्म में शरवरी भी लीड रोल में हैं और यह इस दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kashmir Files, Kerala Story, Emergency रिलीज हुईं तो मेरी फिल्म क्यों नहीं: Panjab '95 के डायरेक्टर