कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर, कितना है उम्र का फासला, जिनसे तलाक की हो रही है चर्चा

उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक की खबरें जोरों पर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह कौन हैं और क्या करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर
नई दिल्ली:

हाल ही में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से जुड़ी खबर सामने आई कि उन्होंने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक के लिए अर्जी दी है. इस खबर से फैंस को उतना ही शॉक लगा. जितना की उन्होंने फैंस को शादी की खबर देते वक्त लगा था. दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कपल के करीबी ने कहा, "काफी सोचने के बाद, उर्मिला ने मोहसिन के साथ अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने पहले ही अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी है. हालांकि अलग होने के पीछे का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन तलाक आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है."

10 साल छोटे हैं उर्मिला मातोंडकर से पति मोहसिन

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की शादी 4 फरवरी 2016 में हुई थी. दोनों की शादी एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में हुई थी. कहा गया कि दोनों की पहली मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के करीबी की शादी में 2014 में हुई थी. दोनों के बीत 10 साल का उम्र का फासला है.  

मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर के रहने वाले हैं और मॉडल और बिजनेसमैन हैं. 21 साल की उम्र में वह मॉडलिंग और एक्टिंग के करियर की ओर रुख करने मुंबई आए थे. वह 2007 में मिस्टर इंडिया पेजेंट के दूसरे रनरअप भी रहे. इसके बाद उन्हें प्रीति जिंटा के साथ एक विज्ञापन में पहला ब्रेक मिला. जबकि वह इट्स अ मैन्स वर्ल्ड, लक  बाय चांस, मुंबई मस्त कलंदर और बी ए पास जैसी फिल्मों में भी नजर आए.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर ने शेखर कपूर की मासूम से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस डेब्यू किया था. जबकि रंगीला, जुदाई, सत्या, खूबसूरत और प्यार तूने क्या किया और एक हसीना जैसी फिल्मों से उन्होंने यंग एक्ट्रेस के रुप में फैंस के दिलों में जगह बनाई. 
 

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan