कौन हैं उर्मिला कोठारे ? जिनकी तेज रफ्तार कार ने एक मजदूर को उतारा मौत के घाट

उर्मिला कोठारे का नाम इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा में है. उनकी तेज रफ्तार कार ने मेट्रो का काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मारी. इस हादसे में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन हैं उर्मिला कोठारे ? जिनकी तेज रफ्तार कार ने एक मजदूर को उतारा मौत के घाट
कौन हैं उर्मिला कोठारे ?
नई दिल्ली:

मुंबई के कांदिवली इलाके में मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस उर्मिला अपनी शूटिंग खत्म कर घर जा रही थीं. गाड़ी की रफ्तार तेज होने के चलते अचानक गाड़ी ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और सीधे जाकर सड़क किनारे मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को टक्कर मार दी.

एयरबैग की वजह से बची जान

पुलिस के मुताबिक कार का एयरबैग सही समय पर खुला जिसकी वजह से एक्ट्रेस की जान बच गई. यह घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास की है. इस घटना में एक मजदूर की मौत और दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल है.

कौन है उर्मिला कोठारे ?

उर्मिला कोठारे जिन्हें उनके पहले नाम कनेतकर के नाम से भी जाना जाता है एक एक्ट्रेस हैं जो ज्यादातर मराठी फिल्मों जैसे दुनियादारी, शुभ मंगल सावधान, माला आई व्हाईची!, ती सद्ध्या काय करते और असम्भव और गोष्टा एका लग्नाची जैसे शो में अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा है और 2014 में रिलीज हुई फिल्म वेलकम ओबामा से तेलुगु इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. 2011 में उन्होंने 'शुभ मंगल सावधान' में साथ काम करने के बाद डायरेक्टर और एक्टर आदिनाथ कोठारे से शादी की. उनके ससुर महेश कोठारे भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम जीजा कोठारे है.

Advertisement

छोटे पर्दे से 12 साल के ब्रेक के बाद कोठारे ने हाल ही में इस साल 'तुझेच मी गीत गात आहे' नामक मराठी टीवी शो में वापसी की है.

Advertisement

उनके परिवार ने अभी तक दुर्घटना पर कोई टिप्पणी जारी नहीं की है। कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के ठीक होने की कामना की है, जबकि अन्य ने मरने वाले मजदूर और घायल हुए अन्य मजदूर के लिए अपनी चिंता व्यक्त की है।

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 5 बड़ी खबरें | Waqf Law | Supreme Court | Mamata Banerjee | Robert Vadra |National Herald Case