वहीदा रहमान के साथ क्रिकेट खेल रही इस एक्ट्रेस ने शम्मी कपूर के साथ किया था डेब्यू, दिलीप कुमार की एक सलाह ने बदली थी किस्मत

इस एक्ट्रेस ने चार पंजाबी फिल्में की थी, जिसमें से एक से इसने नेशनल फिल्म अवार्ड अपने नाम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हसीना को आपने पहचाना?
नई दिल्ली:

गुजरे जमाने की ज्यादातर एक्ट्रेस आज भी याद की जाती हैं, वो इसलिए क्योंकि उनकी सादगी आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं. इसमें वहीदा रहमान से लेकर मधुबाला तक कई एक्ट्रेस हैं, जो आज भी सिने लवर्स की लाइक लिस्ट में हैं. कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस ने जिन्होंने सपोर्टिंग रोल किए फिर लोगों की पसंद बन गईं. इस फोटो में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान संग क्रिकेट खेल रही इस एक्ट्रेस को पहचान पाए आप ? यह एक्ट्रेस दिलीप कुमार की बदौलत सुपरस्टार बनी थी. खूबसूरती में यह बड़ी-बड़ी हीरोइनों से कम नहीं थीं और इन्होंने दो दशक तक सिनेमा में काम किया था. आज यह एक्ट्रेस 89 साल की हो रही हैं और बतौर प्रोड्यूसर इंडस्ट्री से जुड़ी हैं.

कौन है यह हसीना?
इन्होंने अपने करियर में 23 हिंदी और 4 पंजाबी फिल्मों में काम किया था. साल 1960 में आई फिल्म चौधरी करनैल सिंह के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. इनका जन्म 1 अप्रैल 1936 में दिल्ली में हुआ था. हिंदी सिनेमा के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार और निगार सुल्ताना ने इन्हें कॉलेज में अभिनय करते देखा और फिर बॉलीवुड में आने की सलाह दी थी. इस प्रोग्राम में दिलीप कुमार चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जबीन ने 1968 में कोडक कंपनी के चीफ और उस समय के सबसे कम उम्र के सीईओ अशोक काक से शादी रचाई थी. उनके एक बेटे दिविज काक हैं, जिन्होंने  फिल्म 'पहली नजर का प्यार' (2008) से बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

एक्ट्रेस की पॉपुलर फिल्में
बात कर रहे हैं जबीन जलील की जिन्होंने शम्मी कपूर स्टारर फिल्म गुजारा (1954) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जबीन जलील 50 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें न्यू दिल्ली (1956), चार मीनार (1956), रागिनी (1958), बेदर्द जमाना क्या जाने (1959), पंचायत (1956), जिगारो (1963) और भी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है. 60 के दशक में जबीन ने 'बटवारा (1961), 'जादूगर डाकू (1962), द हाउसहोल्डर (1963), जिंगारो (1963), ताज महल (1963) और राजू (1967) जैसी फिल्मों में अदायगी दिखाई थी. फिल्म बंटवारा में जवाहर कौल के साथ उनका गाना 'ये रात ये फिजाएं फिर आए न आए'. आज भी याद किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Ram Vs Gandhi Controversy:राम में सब रखा है, विपक्ष का विरोध दिखा है? Mic On Hai