कपूर फैमिली की चौथी पीढ़ी में कौन है सबसे ज्यादा अमीर, नेटवर्थ के मामले में रणबीर, करिश्मा या करीना कौन है आगे

कपूर फैमिली की चौथी पीढ़ी यानी रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर का नेटवर्थ कितना है. जानते हैं आप...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर का नेटवर्थ
नई दिल्ली:

कपूर फैमिली इंडियन सिनेमा की सबसे मशहूर फैमिली है, जिनकी चार पीढ़ियां अपनी फिल्मों से फैंस को एंटरटेन कर रही है. इसकी शुरूआत पृथ्वीराज कपूर से हुई, जिन्होंने 1929 में बे धारी तलवार से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का अटूट हिस्सा बन गए. फिर उनके बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर ने फिल्मी बागडोर संभाली और हिंदी सिनेमा में छा गए. फिर आए ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ने फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई. इसके बाद आई चौथी पीढ़ी यानी करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणवीर कपूर, जो आज दर्शकों को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चौथी पीढ़ी के तीन कलाकारों में से नेटवर्थ और कमाई के मामले में कौन आगे है. 

करिश्मा कपूर का नेटवर्थ कितना है? | Karisma Kapoor Net Worth

बात करते हैं करिश्मा कपूर की,जो चौथी पीढ़ी में पहली महिला हैं,  जिन्होंने 1991 में आई प्रेम कैदी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में बतौर लीडींग लेडी बनकर नजर आईं और फैंस के दिलों पर राज किया. 90 के दशक की वह सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में उनका नाम शुमार है. हालांकि 2012 के बाद वह फिल्मों से थोड़ा दूर नजर आईं. लेकिन नेटफ्लिक्स फिल्म मर्डर मुबारक में उन्हें फिर स्क्रीन पर देखा गया. वहीं आज वह कई रियलिटी शोज का हिस्सा बनती हुई नजर आती हैं. उनका आज 85-90 करोड़ का नेटवर्थ है.

करीना कपूर का नेटवर्थ | Kareena Kapoor Net Worth

करिश्मा के बाद उनकी छोटी बहन करीना कपूर ने फिल्मी दुनिया में 19 साल की उम्र में कदम रखा. उनकी डेब्यू फिल्म रेफ्यूजी थी, जिसमें अभिषेक बच्चन ने भी डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं. आज उनका नेटवर्थ सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 485 करोड़ के आसपास है. वहीं वह कई लग्जरी कारों की मालकिन है. 

Advertisement

रणबीर कपूर का नेटवर्थ | Ranbir Kapoor Net Worth

बात रणबीर कपूर की करें तो उन्होंने 2007 में संजय लीला भंसाली की सावरिया फिल्म से फिल्मी दुनिया में एंट्री की. इसके बाद रॉकस्टार और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपना नाम बनाया. वहीं आज उनका 345 करोड़ का नेटवर्थ है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atul Subhash Death Case: Bengaluru के अतुल की तरह दिल्ली के Arvind जब अपनी पत्नी से हार गए थे