जहां हार्दिक पांड्या के बाद यजुवेंद्र चहल और वीरेंद्र क्रिकेटरों के तलाक की खबरें सामने आई हैं तो वहीं इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के डेटिंग की खबरें जोरों पर है. दरअसल, इसका कारण एक स्टारकिड के साथ उनकी वायरल फोटो है, जिसमें वह जनई भोसले के साथ नजर आ रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि जनई, आशा भोसले की पोती हैं. वहीं तस्वीर स्टारकिड के 23वें बर्थडे सेलिब्रेशन की हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड सितारों के अलावा क्रिकेटर्स भी हिस्सा बनते हुए नजर आए थे.
जनई ने इंस्टाग्राम पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह आशा भोसले के साथ केक काटती हुई नजर आईं. जबकि अन्य कैंडिड फोटो में वह भारती क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि क्रिकेटर को हंसते हुए देखा जा सकता है. फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस दोनों के डेटिंग के बारे में सोचने लगे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि क्या वह शादी करने वाले हैं.
जनई की बात करें तो वह आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं. जहां वह सिंगिंग में हाथ आजमा चुके हैं तो वहीं अब द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज से फिल्म डेब्यू करने वाली हैं. हालांकि उनकी खूबसूरती अभी से ही फैंस के बीच छाई हुई रहती है. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 194K फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कहंदी है. गाने को फैंस के साथ शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया है.