कौन है सौबिन शाहिर, कुली के गाने मोनिका में पूजा हेगड़े संग 41 वर्षीय एक्टर का डांस हो रहा वायरल

फिल्म का गाना मोनिका तेजी से वायरल हो ही चुका है. इस गाने में पूजा हेगड़े की दिलकश अदाएं नजर आ रही हैं. किसी लाल परी की तरह पूजा हेगड़े पूरे गाने में जलवे बिखरे रही हैं. लेकिन उनकी नाक के नीचे से सारी लाइम लाइट बटोर कर ले गए सौबिन शाहिर.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुली के गाने मोनिका में डांस हो रहा वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मलयालम अभिनेता और निर्देशक सौबिन शाहिर ने राजनेतिकांत की फिल्म के गाने 'मोनिका' में अपनी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है.
  • सौबिन शाहिर ने 2013 में फिल्म 'अन्नायुम रसूलुम' से अभिनय की शुरुआत की और 2018 में 'सुदानी फ्रॉम नाइजीरिया' के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी जीता.
  • सोशल मीडिया पर उनके पुराने डांस वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनकी मूनवॉक जैसी डांसिंग स्किल्स को दर्शाया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजनीकांत की फिल्म ‘कुली' तो वैसे ही सुर्खियों में है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है मलयालम एक्टर-डायरेक्टर सौबिन शाहिर ने. फिल्म का गाना मोनिका तेजी से वायरल हो ही चुका है. इस गाने में पूजा हेगड़े की दिलकश अदाएं नजर आ रही हैं. किसी लाल परी की तरह पूजा हेगड़े पूरे गाने में जलवे बिखरे रही हैं. लेकिन उनकी नाक के नीचे से सारी लाइम लाइट बटोर कर ले गए सौबिन शाहिर.  फिल्म के गाने ‘मोनिका' में उनकी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पूजा हेगड़े के साथ उनके एनर्जी भरे स्टेप्स को देख लोग दीवाने हो गए हैं.

कौन है सौबिन साहिर

12 अक्टूबर 1983 को कोच्चि में जन्मे सौबिन शाहिर ने अपने करियर की शुरुआत कैमरे के पीछे से की थी. वो एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. फिर 2013 में आई फिल्म ‘अन्नायुम रसूलुम' से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 2015 की फिल्म ‘प्रेमम' से उन्हें बड़ी पहचान मिली. इसके बाद 2018 में आई फिल्म ‘सुदानी फ्रॉम नाइजीरिया' के लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला.

इसके बाद ‘कुंबलंगी नाइट्स' (2019) और हाल ही में आई ‘मंजुम्मेल बॉयज' (2024) में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. सौबिन को उनकी नैचुरल एक्टिंग और रियलिस्टिक किरदारों के लिए जाना जाता है. लेकिन अब गाने ‘मोनिका' में उनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. इस गाने को मास्टर सैंडी ने कोरियोग्राफ किया है.

फैंस बोले – सौबिन तो हमेशा से अच्छे डांसर रहे हैं

सोशल मीडिया पर फैंस अब सौबिन के पुराने डांस क्लिप्स निकालकर शेयर कर रहे हैं, जिससे ये साबित हो सके कि वो पहले से ही अच्छे डांसर थे. एक यूजर ने मलयालम फिल्म ‘भीष्म पर्वम' के गाने ‘परुदीसा' का वीडियो शेयर किया जिसमें सौबिन को बड़ी आसानी से मूनवॉक करते देखा जा सकता है.

एक फैन ने लिखा कि शर्मीले से दिखने वाले सौबिन ने क्या कमाल का डांस दिखाया है. एक और यूजर ने निर्देशक लोकेश कनगराज की तारीफ करते हुए लिखा कि अब तक किसी मलयालम डायरेक्टर ने सौबिन के डांसिंग टैलेंट को नहीं दिखाया. लेकिन लोकेश ने इस छुपी हुई कला को बाहर लाया और सौबिन ने स्क्रीन पर आग लगा दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chernobyl News: 39 साल पहले जहां आई थी परमाणु आपदा, वहां कुत्तों का रंग पड़ा नीला |Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article