कौन है Sidhu Moose Wala जिसे सरेआम मार दी गई गोली, कुछ इस तरह की थी जिंदगी की शुरुआत

Who is Sidhu Moose Wala: कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आज मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग में तीन अन्य लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Who is Sidhu Moose Wala: कौन है सिद्धू मूसेवाला
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की आज मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग में तीन अन्य लोग घायल हो गए. फायरिंग में घायल हुए तीन लोगों को मानसा अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह हमला उस समय हुआ जब मूसेवाला और उनके दो दोस्त पंजाब में अपने गांव मानसा जा रहे थे. शुभदीप सिंह सिद्धू एक पंजाबी गायक के रूप में सिद्धू मूसेवाला नाम से लोकप्रिय थे. फिलहाल तो इस खबर के आते ही लोग हैरान हैं. 

कौन हैं सिद्दू मूसेवाला (Who is Sidhu Moose Wala)
सिद्दू मूसे वाला उनका शॉर्ट नेम है उनका पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. वे मनसा जिले के मूसा गांव में रहते हैं इसलिए उन्होंने नाम भी गांव से मेल खाता हुआ रखा था. बता दें की शुभदीप सिंह सिद्धू पंजाब के जाने माने सिंगर हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. आम आदमी के विजय सिंगला ने उन्हें 63 हजार वोटों से हराया था. 

ऐसे की थी करियर की शुरुआत (Sidhu Moose Wala Career)
आपको बता दें की शुभदीप सिंह सिद्धू ने अपने करियर की शुरूआत लिरिक्स राइटर से की थी. उनका गाना लाइसेंस काफी पॉपुलर हुआ था. शुभदीप सिंह सिद्धू ने कई पॉपुलर लोगों के साथ काम किया है वे ब्राउन बॉइज के साथ भी काम कर चुके हैं. आपको बता दें की इसी साल सिद्दू को द गार्जियन द्वारा नॉमीनेट भी किया था. 

Advertisement

एक दिन पहले ही हटाई है सिक्योरिटी (Sidhu Moose Wala Murder)
आपको बता दें की एक दिन पहले ही पंजाब  के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी हटाई थी. भगवंग सरकार ने सिद्धू मूसेवाला समेत 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली है. इसमें सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व विधायक भी शामिल थे. इससे पहले अप्रैल में 184 लोगों की सुरक्षा ली जा चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar: हिंदू नव वर्ष के बहाने NDA का शक्ति प्रदर्शन, Bihar में चुनाव प्रचार तेज | Metro Nation @ 10