जानें कौन हैं श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी, दोनों में कितना है उम्र का फासला

ये 'कपल' फिलहाल चर्चा में इसलिए है क्योंकि हाल में ये दोनों एक फ्लाइट पर साथ नजर आए थे. फ्लाइट की क्रू मेंबर ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो रवीना टंडन ने इस पर फ्लाइट स्टाफ को फटकार लगाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shraddha Kapoor Rumored Boyfriend: कौन है राहुल मोदी ?
नई दिल्ली:

Shraddha Kapoor Rumored Boyfriend Rahul Mody: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने ऑफीशियली अनाउंस तो नहीं किया है लेकिन ये दोनों गाहे-बगाहे इतने साथ नजर आते हैं कि इनका रिश्ता फैन्स ने तो कनफर्म कर दिया है. भई धुआँ भी तो वहीं उठेगा जहां आग होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि श्रद्धा कपूर तो बड़ी एक्ट्रेस हैं लेकिन ये राहुल मोदी कौन हैं? क्या ये कोई इंडस्ट्रियलिस्ट है? क्या ये कोई विदेशी बिजनेसमैन है? देखिए आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम ये गुत्थी सुलझाने जा रहे हैं.

कौन है राहुल मोदी ?

राहुल मोदी किसी बिजनेस हाउस से नहीं बल्कि वो भी फिल्म इंडस्ट्री का ही एक हिस्सा हैं. राहुल एक राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. उन्होंने प्यार का पंचनामा-2 (2015), सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) और प्यार का पंचनामा (2011) के लिए जाना जाता है. इसके अलावा राहुल ने श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की स्क्रिप्ट लव रंजन के साथ मिलकर लिखी थी. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही राहुल और श्रद्धा की दोस्ती बढ़ने लगी. 

ये कपल फिलहाल चर्चा में इसलिए है क्योंकि हाल में ये दोनों एक फ्लाइट पर साथ नजर आए थे. फ्लाइट की क्रू मेंबर ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल हुआ तो रवीना टंडन ने इस पर फ्लाइट स्टाफ को फटकार लगाई थी. उनका कहना था कि यह सीधे-सीधे प्राइवेसी ब्रीच है और फ्लाइट स्टाफ से इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं की जाती. स्टार्स के साथ फ्लाइट स्टाफ की कई तस्वीरें आती हैं लेकिन बिना बताए वीडियो बनाना तो किसी भी हाल में ठीक नहीं है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah Interview | Rahul, Kejriwal, Dhankhar और संविधान संशोधन विधेयक पर क्या कुछ बोले अमित शाह?