कौन है शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस? हिट जोड़ीदार काजोल या दीपिका पादुकोण नहीं इस हसीना के दीवाने थे किंग खान

शाहरुख खान वो सुपरस्टार हैं जो आज भी रोमांस किंग की तरह इंड्स्ट्री पर राज कर रहे हैं. लेकिन सबकी नंबर वन बने शाहरुख खान की पसंद कौन सी एक्ट्रेस हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस इनमें से कोई नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shah rukh Khan favorite actress: कौन है शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस?
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को फिल्म इंड्स्ट्री की बहुत सी हसीनाएं पसंद करती हैं. बहुत सी एक्ट्रेस आज भी उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान वो सुपरस्टार हैं जो आज भी रोमांस किंग की तरह इंड्स्ट्री पर राज कर रहे हैं. लेकिन सबकी नंबर वन बने शाहरुख खान की पसंद कौन सी एक्ट्रेस हैं. हो सकता है इस सवाल के जवाब में आपको लगे कि शाहरुख खान अपनी पसंदीदा को एक्ट्रेस काजोल का नाम लें. या फिर उनकी लिस्ट में कैटरीना कैफ या अनुष्का शर्मा या फिर दीपिका पादुकोण का नाम शामिल हो. जिनके साथ वो बहुत सारी फिल्में कर चुके हैं. आपको जानकर ताज्जुब होगा कि शाहरुख खान की फेवरेट एक्ट्रेस इनमें से कोई नहीं हैं.

किंग खान की फेवरेट एक्ट्रेस कौन?

शाहरुख खान किस एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. अनुपम खैर ने अपने चैट शो कुछ भी हो सकता है, में ये सवाल शाहरुख खान से किया. इस सवाल के बदले में जो जवाब शाहरुख खान ने दिया वो जाहिरतौर पर आप सोच भी नहीं सकते. शाहरुख खान ने जिस एक्ट्रेस का नाम लिया वो उनकी कोई कोस्टार नहीं है. न वो दीपिका पादुकोण है, न अनुष्का शर्मा है और न ही काजोल है. शाहरुख खान जिसे एक्ट्रेस को पसंद करते हैं और जिसे सबसे ज्यादा सिजलिंग समझते हैं वो एक्ट्रेस उनसे कहीं ज्यादा सीनियर हैं.

ये है उस एक्ट्रेस का नाम

अनुपम खेर के इस सवाल पर शाहरुख खान थोड़ा ब्लश करते हुए नजर आए. फिर उन्होंने बताया कि उनकी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं मुमताज. जिनकी खूबसूरती आज भी उन्हें रिझाती है. आपको बता दें मुमताज गुजरे दौर की बेहद हिट एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे नामी सितारों के साथ काम किया. उन्होंने साल 1958 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा. जिस फिल्म से उनकी शुरुआत हुई उस फिल्म का नाम था सोने की चिड़िया. इस फिल्म में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं थीं. फिल्म दो रास्ते उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पलट कर नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती चली गईं

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | मोदी-शाह के खास कौन हैं BJP के नए बॉस Nitin Nabin? | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article