कौन हैं भोपाल की नवाब बेगम रहीं साजिदा सुल्तान? सैफ अली खान से जुड़ा है ये रिश्ता, शर्मिला टैगोर और करीना कपूर भी पहन चुकी हैं इनकी शादी का जोड़ा

साजिदा सुल्तान भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान की छोटी बेटी थीं. पिता के जाने के बाद साजिदा भोपाल की नवाब बेगम बनी थीं. बता दें, टीम इंडिया के पूर्व व दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान की मां साजिदा बेगम ने साल 1939 में इफ्तिखार अली खान से निकाह रचाया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत थी पटौदी परिवार की बेगम साजिदा सुल्तान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौटी के बारे में तो हर कोई जानता हैं, लेकिन सैफ के दादा और पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान और उनकी पत्नी साजिदा सुल्तान की प्रेम कहानी के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. साजिदा सुल्तान भोपाल के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान की छोटी बेटी थीं. पिता के जाने के बाद साजिदा भोपाल की नवाब बेगम बनी थीं. बता दें, टीम इंडिया के पूर्व व दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान की मां साजिदा बेगम ने साल 1939 में इफ्तिखार अली खान से निकाह रचाया था. आइए जानते हैं साजिदा सुल्तान और उनकी पारिवारिक विरासत के बारे में.

पिता के बाद शासक बनीं साजिदा सुल्तान
साजिदा सुल्तान चार बहनों में दूसरे नंबर की थीं. उनकी बड़ी बहन आबिदा सुल्तान थी, जो अपनी ठाठ-बाट के लिए जानी जाती थीं. साजिदा सुल्तान की शादी पटौदी के शाही परिवार के 8वें नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी से हुई थी. इफ्तिखार इंडिया क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रह चुके थे. वहीं, पिता की मौत के बाद साजिदा भोपाल की 12वीं नवाब बन गईं और उनकी बड़ी बहन आबिदा इस बात से नाराज होकर विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गईं. आपको बता दें, करीना ने सैफ से शादी के दौरान पटौदी रियासत का भोपाली वेडिंग जोड़ा पहना था. इससे पहले करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर ने यह जोड़ा साल 1962 में मंसूर अली खान से निकाह के दौरान पहना था. साजिदा का निधन 1995 में हुआ और उनके बेटे मंसूर अली खान भोपाल के औकाफ ए शाही के मुतवल्ली बन गए थे.
 

शाही वेडिंग जोड़े वाली तस्वीर
बता दें, इफ्तिखार अली खान और साजिदा सुल्तान की इस वेडिंग तस्वीर को एक महिला फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था. यह तस्वीर सलामी रस्म की है, जो मुस्लिम समाज में होती है. इसमें महिलाएं दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देती हैं. इस दौरान पर्दा प्रथा होने के चलते दूल्हे के साथ उसके दोस्तों को औरतों के बीच जाने की इजाजत नहीं होती थी. यहां तक कि कोई पुरुष फोटोग्राफर भी महिलाओं के बीच नहीं जा सकता था. यह पहली बार जब मुस्लिम समुदाय की सलामी रस्म में फोटो क्लिक की गई थीं. इफ्तिखार और साजिदा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के ददिया सास ससुर हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Salary : CM रेखा गुप्ता को कितनी सैलरी, क्या सुविधाएं मिलेंगी? | CM Perks | BJP