'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' सिंगर पर गुड़गांव में फायरिंग, बाल-बाल बचे लेकिन हैं कौन राहुल फाजिलपुरिया?

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया? एल्विश यादव की एक कंट्रोवर्सी के चलते खूब उछला था इनका नाम. अब गुड़गांव में इनकी कार पर हुई फायरिंग.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कौन है फाजिलपुरिया ?
Social Media
नई दिल्ली:

ताजा खबरों के मुताबिक हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया गुरुग्राम के पास हुई गोलीबारी में बाल-बाल बचे. अज्ञात बंदूकधारियों ने घटनास्थल से भागने से पहले उनकी गाड़ी पर गोलियां चलाईं. राहत की बात ये रही इस हमले में सिंगर बाल-बाल बच गए. फिलहाल मामले की जांच जारी है. अब अगर आप नहीं जानते कि राहुल फाजिलपुरिया कौन हैं? तो चलिए हम बता देते हैं कि वो कौन हैं और कितने पॉपुलर हैं.

कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?

राहुल फाजिलपुरिया एक जाने-माने हरियाणवी गायक हैं जिनका असली नाम राहुल यादव है. वह गुरुग्राम के पास स्थित फाजिलपुर गांव के रहने वाले हैं. इसलिए उनका स्टेज नाम राहुल फाजिलपुरिया है.

राहुल फाजिलपुरिया के टॉप गाने

राहुल फाजिलपुरिया ने कई यादगार गाने दिए हैं. उनके ओरिजिनल गाने "लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल" ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि बाद में इसे कपूर एंड संस में इस्तेमाल किया गया, जिसमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान ने परफॉर्म किया था.

राहुल फाजिलपुरिया के पार्टी नंबर्स

राहुल के नाम कई और पार्टी नंबर हैं. उनके पॉपुलर गानों में बलम का सिस्टम, रावसाहेब, 2 मेनी गर्ल्स, जिमी चू और कई दूसरे शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फाजिलपुरिया की नेटवर्थ करीब 2.6 करोड़ है.

राहुल फाजिलपुरिया और एल्विश यादव का रिश्ता

राहुल फाजिलपुरिया सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. हालांकि वह इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 12 लाख फॉलोअर्स बताए जाते हैं. एल्विश यादव के साथ उनकी एक रील को 32 लाख बार देखा गया था. राहुल फाजिलपुरिया और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव करीबी दोस्त बताए जाते हैं. दरअसल राहुल और उनका कनेक्शन तब खुलकर सामने आया जब एल्विश यादव सांप के जहर की डीलिंग से जुड़े विवाद में फंस गए थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Metro में Red Line ब्रेकडाउन: रोहिणी वेस्ट पर 45 मिनट फंसकर यात्री त्रस्त! | DMRC | Delhi news